Happy Raksha Bandhan 2021: राखी के पावन पर्व पर इन संदेशों से भाई-बहन के प्यार को बनाएं और मजबूत
राखी के खास त्योहार पर इन मैसेज, विशेज, बधाई संदेशों के जरिए भाई-बहन शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला राखी का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बना देता है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है। राखी बांधती है। मिठाई खिलाती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। उसके सुख-दुख में साथ रहने का वादा करता है। कोरोना वायरस की वजह से भले ही इस त्योहार की रौनक थोड़ी फीकी पड़ी है, लेकिन भाई-बहन के रिश्ते में पहले से भी ज्यादा मिठास आ गई है। वैसे तो इस खास दिन पर हर बहन कोशिश करती है कि वो अपने भाई की कलाई पर प्रेम का धागा बांध सके, लेकिन अगर किसी कारणवश भाई-बहन इस पर्व पर ना मिल पा रहे हों तो वे मैसेज के जरिए विश कर सकते हैं।
चंदन की डोरी, फूलों का हार
आया सावन का महीना और राखी का त्योहार
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।।
हैप्पी रक्षा बंधन
Rakhi Special Recipe: रक्षाबंधन पर अपने भाई को खिलाइए स्वादिष्ट लौकी की बर्फी, ये रही रेसिपी
तोड़े से भी न टूटे
ये ऐसा बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया
कहती रक्षा बंधन है।।
राखी की शुभकामनाएं
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना, तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
ये रक्षा बंधन का पावन त्योहार
लाता है खुशियों की बहार
चारो तरफ हैं खुशियां छाई
भैया आपको राखी की ढेर सारी बधाई।।
हैप्पी रक्षा बंधन
जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का।।
जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का।।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं