Happy Nag Panchami 2020: अपनों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए भेजें नाग पंचमी की शुभकामनाएं
नाग पंचमी के खास अवसर पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों, मैसेज के द्वारा भेजे शुभकामनाएं संदेश।
श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन नागों की पूजा करने का विधान है । इस साल ये त्योहार 25 जुलाई, शनिवार को मनाया जा रहा है। यह त्योहार खास तौर पर उत्तर मध्य भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है। इस दिन कई जगहों पर दंगल होता है तो कई जगहों पर गुड़िया के तौर पर मनाया जाता है।
नाग पंचमी के खास अवसर पर आप अपने करीबियों, दोस्तों आदि को इन तस्वीरों, कोट्स आदि के द्वारा शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं।
Nag Panchami 2020: 25 जुलाई को नाग पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा
सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले,
ये च हेलिमरीचिस्था ये न्तरे दिवि संस्थिता:
ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:
ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।
करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!
Nag Panchami 2020: 25 जुलाई को है नाग पंचमी, जानें इस दिन का महत्व और क्यों नाग देवता को पिलाया जाता है दूध
सावन का आया भक्तों महीना है,
नाग पंचमी का त्योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठायी
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु टिप्स: सादगी का प्रतीक होता है सफेद रंग, जानिए हर रंग का क्या होता है मतलब
वास्तु टिप्स: इस दिशा में ही रखना चाहिए घर का भारी सामान, बनी रहती है पॉजिटिव एनर्जी