A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Happy Mothers Day 2020: मदर्स डे के खास अवसर पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें अपनी मां को प्यार

Happy Mothers Day 2020: मदर्स डे के खास अवसर पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें अपनी मां को प्यार

मदर्स डे के खास मौके पर हर कोई अपनी मां के प्यार, त्याग और ममता के लिए उनका शुक्रिया करता है। इस बार 10 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है।

<p>हैप्पी मदर्स डे</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हैप्पी मदर्स डे

हर इंसान के जीवन में मां की सबसे ज्यादा एहमियत होती है। एक मां अपने बच्चे को जीवनभर खुश देखने के लिए कुछ भी कर जाने की हिम्मत रखती हैं। मां और एक बच्चे का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है। ऐसे में आपका भी कर्तव्य है कि अपनी मां को अहसास दिलाएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इसीलिए मां के लिए खास दिन मदर्स डे चुना गया। हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार 10 मई को पड़ रहा है। वैसे मां को थैक्स कहने के लिए एक दिन काफी नहीं होता है लेकिन इस दिन अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं। जो उसके लिए सबसे यादगार पल बन जाए। 

मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मां को कुछ खूबसूरत तस्वीरें और चुनिंदा संदेश भेज सकते हैं जो सीधे उनके छू लेंगे।

Image Source : india tvहैप्पी मदर्स डे

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार प्यार इतना।
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
 हैप्पी मदर्स डे

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तो तू भगवान हैं
हैप्पी मदर्स डे

Mother's Day 2020: जानें कब है मदर्स डे, कैसे हुई इस दिन की शुरुआत

Image Source : india tvहैप्पी मदर्स डे

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।

Mother's Day 2020: मदर्स डे के दिन मां को खिलाएं ये स्पेशल केक, जानें केला और चिया सीड केक बनाने का तरीका

Image Source : india tvहैप्पी मदर्स डे

मां के रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां।
और आज जब हम बोलना सीख गए,
तो बात-बात पर बोलते हैं, 'छोड़ो आप नहीं समझोगे मां'

Mother's Day Special: मदर्स डे पर मां के लिए बनाएं ये स्पेशल केक, जानें बनाने की विधि

Image Source : india tvहैप्पी मदर्स डे

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी मां को मानती हूं।
 हैप्पी मदर्स डे

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां।
और आज जब हम बोलना सीख गए,
तो बात-बात पर बोलते हैं, 'छोड़ो आप नहीं समझोगे मां'

मदर्स डे 2020: मां को खिलाइए मैंगो फालूदा कुल्फी, ये है आसान सी रेसिपी

Image Source : india tvहैप्पी मदर्स डे

नींद अपनी भूलकर सुलाया हमको 
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा को
खुदा भी कहता है मां जिसको
हैप्पी मदर्स डे

Latest Lifestyle News