Happy Hartalika Teej: दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज के जरिए दें हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
हरतालिका तीज का व्रत 21 अगस्त को पड़ रहा है। इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को इस मैसेज और तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं दे।
हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करके हुए पूजा अर्चना करकी हैं। इसके साथ ही पति की लंबी आयु का वरदान मांगती हैं। ये व्रत निर्जला रखा जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्म माना जाता है। इस बार हरतालिका तीज का व्रत 21 अगस्त को पड़ रहा है। इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को इस मैसेज और तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं दे।
तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार,
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्यौहार
तीज मुबारक़!
मिलकर झूला झूले आओ
एक दूजे के सहयोग से
आसमान को छू ले आओ।
गुझिया खाओ, घेवर खाओ
ऐसे तीज का त्योहार मनाओ।
हरतालिका तीज की बधाई
Hartalika Teej 2020: इस दिन सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये 4 उपाय, वैवाहिक जीवन हमेशा रहेगा खुशहाल
हल्की-हल्की फुहार है
ये सावन की बहार है
संग यारो के झूले आओ
आज तीज का त्योहार है।
Hartalika Teej 2020: 21 अगस्त को है हरतालिका तीज, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Hartalika Teej 2020: पहली बार रखने जा रही हैं हरतालिका तीज का व्रत, तो ध्यान रखें ये नियम
झूम उठते हैं दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
हैप्पी हरतालिका तीज
Hartalika Teej 2020: हरतालिका तीज में पूजा की थाल में जरूर रखें ये चीजें
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं