बेटियां घर की शान होती हैं। बेटियों से घर में रौनक होती है। हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस साल 27 सितंबर को यह दिन है। दुनियाभर में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन माता-पिता अपनी बेटियों के साथ समय बिताते हैं, उन्हें गिफ्ट्स देते हैं।वैसे तो बेटियां माता-पिता की लाडली होती हैं उन्हें प्यार जाहिर करने के लिए एक दिन काफी नहीं होता है। इस खास दिन पर अपनी बेटियों को भेजें ये खास मैसेज।
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें
वो चिराग हैं बेटियां...
Happy Daughters Day
Image Source : INDIA TVडॉटर्स डे 2020
सूरज बनने के बाद भगवान के पास जो रौशनी बची
उसे बेटी बना कर हमारे घर भेज दिया.
Happy Daughters Day
Image Source : INDIA TVडॉटर्स डे 2020
वो शाख है ना फूल,
अगर तितलियां ना हों,
वो घर भी कोई घर है
जहां बच्चियां ना हों.
Happy Daughters Day
Image Source : INDIA Tvडॉटर्स डे 2020
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं.
Happy Daughters Day
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज.
Happy Daughters Day
Image Source : INDIA TVडॉटर्स डे 2020
Latest Lifestyle News