A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर गुरु नानक जयंती पर अपने दोस्तों, करीबियों को यूं दें शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती पर अपने दोस्तों, करीबियों को यूं दें शुभकामनाएं

गुरु नानक जंयती में के खास मौके पर अपने करीबियों, दोस्तों को भेजे ये प्यार भरें मैसेज।

Guru Nanak Jayanti- India TV Hindi Guru Nanak Jayanti

इस साल गुरु नानक जयंती 12 नवंबर को मनाई जा रही है। सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले धर्मगुरु गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के मौके पर देशभर में सेलेब्रेशन शुरू हो गया है। हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा को यह प्रकाश का पर्व मनाया जाता है। 15 अप्रैल 1469 को तलवंडी नामक स्थान में जन्में नाना साहब ने पाकिस्तान  के करतारपुर साहब की नींव रखीं। यह सिखों में सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है। 

इस गुरु नानक जंयती में अपने करीबियों, दोस्तों को भेजे ये प्यार भरें मैसेज। 

वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली

Guru Nanak Jayanti

प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ,
प्रभु के नाम की सेवा करो,
और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ।
श्री गुरु नानक देव।

Guru Nanak Jayanti

हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती

Guru Nanak Jayanti

हर मौत को बुरा नहीं कहते,
यदि दम वास्तव में जानते।
कि मरा कैसे जाता है,
सिख गुरु गुरु नानक जी।

Guru Nanak Jayanti

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती

Latest Lifestyle News