A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल

कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए कई सेक्टर के लोग देश की सेवा में जुटे हुए हैं, जिन्हें गूगल खास डूडल बनाकर सम्मानित कर रहा है।

google doodle on doctors - India TV Hindi Image Source : GOOGLE गूगल ने कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर्स के लिए बनाया खास डूडल

कोरोना वायरस लगभग 190 देशों में अपने पैर पसार चुका है। पूरी दुनिया इससे लड़ रही है। इस घातक महामारी को खत्म करने और इसका प्रसार रोकने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा में जुटे हैं। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए गूगल ने खास डूडल बनाया है। 

डॉक्टर्स से पहले गूगल पब्लिक हेल्थ वर्कर्स और रिसर्च कम्युनिटी, इमरजेंसी सर्विस वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों, दुकानदारों और किसानों के लिए भी खास डूडल समर्पित कर चुका है। 

बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 300 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पूरी दुनिया में लाखों लोग इससे संक्रमित हैं।

Latest Lifestyle News