A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर B.B King's 94th Birthday: गिटारिस्ट बीबी किंग का Google Doodle ने इस अंदाज में मनाया बर्थडे एनिवर्सिरी, जानें कौन है ये शख्स

B.B King's 94th Birthday: गिटारिस्ट बीबी किंग का Google Doodle ने इस अंदाज में मनाया बर्थडे एनिवर्सिरी, जानें कौन है ये शख्स

Google Doodle Of B.B King: फेमस गिटारिस्ट बीबी किंग को उनकी 94वीं बर्थ एनिवर्सरी में गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें याद किया।

bb singh- India TV Hindi bb singh

Google Doodle Of B.B King: फेमस गिटारिस्ट बीबी किंग को उनकी 94वीं बर्थ एनिवर्सरी में गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें याद किया। बीबी सिंह को किंग ऑफ द ब्लूज के नाम से गाना जाता है। जिसके कारण गूगल डूगल ने एक वीडियो के जरिए उनका पूरा करियर पेश किया। आपको बता दें कि बीबी सिंह का असली नाम 'रिले बी किंग' था। वह एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने सड़कों में गिटार बजाकर अपना करियर बनाया। जिसके बाद उन्हें एक ब्रेक मिला और वह एक सुपरस्टार बनकर लोगों के सामने नजर आएं।

ऐसे पड़ा बी बी सिंह नाम
जब रिले बी सड़क किनारे गिटार बजाते थे तो उनका नाम बेल स्ट्रीट ब्यूज बॉय पड़ा। इसके साथ ही उनका सरनेम किंग था। यह नाम काफी लंबा था। इसलिए उन्हें बीबी किंग के नाम से पुकारा जाने लगा।

पाकिस्तान की वो जगह जहां रहती है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं, 65 साल की उम्र में भी बन सकती हैं मां

साल 1949 में बीबी सिंह ने अपनी पहली रिकॉर्डिंग 'थ्री ओ'क्लॉक ब्लूज' (Three O'Clock Blues) जोकि काफी हिट हुई। जिसके बाद उन्हें अमेरिका में अलग ही पहचान मिली। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और अपने म्यूजिक से हर किसी को दीवाने बनाने लगे। इसी कारण उन्हें 15 बार ग्रैंमी अवॉर्ड मिल चुका है। इतना ही नहीं वह व्हाइट हाउस में भी परफॉर्म कर चुके हैं।

शिल्पा शेट्टी 44 साल की उम्र में खुद को ऐसे रखती हैं फिट, शेयर किया योग करते हुए वीडियो

Latest Lifestyle News