ईसाई धर्म में प्रभु ईसा मीह के बलिदान को याद करने के लिए इस दिन को गुड फ्राइडे कहा जाता हैं। गुड फ्राइडे के अलावा इस दिन को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे नाम से भी जाना जाता हैं। आज के दिन प्रभु यीशु को को सूली में चढ़ाया गया था। जिसके कारण अनुयायी 40 दिन का उपवास रखते हैं और आज के दिन चर्च में जाकर अपने प्रार्थना करते हैं। यह त्यौहार पवित्र सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जो ईस्टर सन्डे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है और इसका पालन पाश्कल ट्रीडम के अंश के तौर पर किया जाता है और यह अक्सर यहूदियों के पासोवर के साथ पड़ता है। इस बार गुड फ्राइडे 2 अप्रैल को पड़ रहा है।
आप भी प्रभु यीशु के बलिदानों को याद करके गुड फ्राइडे के खास मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को मैसेज भेज सकते हैं।
जो बिगड़ी गाड़ियां सुधारे - वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे - वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे - वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़ी तकदीर को संवारे - वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
Image Source : india tvGood Friday 2021
जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Image Source : india tvGood Friday 2021
जरा-सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
Good Friday
Image Source : india tvGood Friday 2021
प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाने और बगीचों को सजाने,
हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया,
और मनुष्य को ईश्वरता का पाठ है पढ़ाया
आज पवित्र दिन ये गुड फ्राइडे का है आया।
Image Source : india tvGood Friday 2021
कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मै जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई!
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
Image Source : india tvGood Friday 2021
Latest Lifestyle News