Ganesh Chaturthi 2020: बप्पा मोरया! दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज के जरिए भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को इस मैसेज और तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं दे।
108 नामों से जाने जाने भगवान गणपति को शुभ कार्यों में सबसे पहले पूजा का अधिकार प्राप्त है। गणेश उत्सव हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को होता है जो कि इस बार 22 अगस्त को है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के आराधक गणपति की मूर्ति अपने घर लेकर आते हैं और उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। मान्यता है कि जब मंगलमूर्ति घर से विदा होते हैं तो उस घर से सारे कष्टों को हर लेते हैं। गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को इस मैसेज और तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं दे।
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!