Kitchen Hacks :बरसात में चीटियों को भगाने के आसान और असरदार तरीके, आजमा कर देखिए
बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और चीटियां भी अपने बिलों से बाहर निकल आई हैं। चींटियां रहने के लिए घर और भोजन खोजती हैं।
बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और चीटियां भी अपने बिलों से बाहर निकल आई हैं। चींटियां रहने के लिए घर और भोजन खोजती हैं। जब बारिश होती है, तो जमीन पर रहने वाली चींटियों के डूबने का खतरा होता है। इसलिए बरसात में चींटियां सूखी जगह की तलाश करती हैं। भले ही चींटियाँ छोटी हों मगर घरों की बहुत सी चीजों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ज्यादातर लोग अपने घरों में या रसोई में चीटियों के आ जाने से परेशान रहते हैं। चींटियाँ जमीन या किचन काउंटर-टॉप्स में एक छेद बना कर घर बना लेती हैं और हमारे खाने पीने की चीजों में घुसने लगती हैं। क्या आप जानते हैं कि कुछ रानी चींटियां लाखों बच्चों को जन्म दे सकती हैं। चींटी दिखने से लोग बेहद परेशान हो जाते हैं। जिसके लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। अगर आप भी बरसात में चींटियों से परेशान हैं तो ये नुस्खे आप आजमा सकते हैं।