A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Diwali 2020: दिवाली पर अपने चाहनेवालों को दीजिए ऐसा गिफ्ट, जिसे पाकर दिल हो जाए खुश

Diwali 2020: दिवाली पर अपने चाहनेवालों को दीजिए ऐसा गिफ्ट, जिसे पाकर दिल हो जाए खुश

 हम आपको कुछ ऐसे तोहफे सजेस्ट करेंगे जो ना सिर्फ सामने वाले को पसंद आएंगे साथ ही आपके बजट में भी बिल्कुल फिट होंगे।

Diwali 2020- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/GOLDEN_SCISSORS__BY_KOR Diwali 2020

Diwali 2019: दिवाली आ चुकी है, और आप अगर अभी तक कन्फ्यूज हैं कि अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को क्या तोहफे दें, तो हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं। हम आपको कुछ ऐसे तोहफे सजेस्ट करेंगे जो ना सिर्फ सामने वाले को पसंद आएंगे साथ ही आपके बजट में भी बिल्कुल फिट होंगे। साथ ही ये तोहफे देकर आप पर्यावरण बचाने में सहयोग भी कर पाएंगे। दिवाली के मौके पर मिठाईयों और ऐसे तोहफों की भरमार हो जाती है जिसे समझ में नहीं आता कि क्या करें? तो आपके तोहफें लोगों के लिए सिरदर्द की वजह ना बनें इसलिए हम आपको ऐसे तोहफों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पाकर सामने वाला खुश भी जाएगा।

ड्राई फ्रूट्स

दिवाली के तोहफे में ड्राई फ्रूट्स देने का चलन आम है, ऐसे में आप भी अपने चाहने वालों को ड्राई फ्रूट्स तोहफे में दे सकते हैं। इससे उपहार पाने वाला हेल्दी भी रहेगा और आपको मन ही मन शुक्रिया भी कहेगा।

गर्म कपड़े

दिवाली के बाद से ठंड शुरू हो जाती है, ऐसे में आप एक प्यारी सी ऊनी कैप या स्टोल तोहफे के रूप में दे सकते हैं।

तांबे या कांच की वॉटर बॉटल

पानी खूब पीना चाहिए ये सलाह तो हमें खूब मिलती है क्यों ना इस दिवाली आप अपने दोस्तों को हाइड्रेट रहने का उपहार ही दे दें। आप उन्हें कांच या फिर तांबे की बॉटल गिफ्ट कीजिए। तांबे की बोतल पानी को स्वास्थ्यवर्धक बनाने में मदद करती है, वहीं प्लास्टिक की बॉटल के इस्तेमाल से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा और आपके अपनों के स्वास्थ्य को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। और आपने जिन्हें ये तोहफा दिया है वो जब भी पानी पियेंगे आपको याद भी जरूर करेंगे।

गमले

इस दिवाली क्यों नहीं आप अपने परिजनों को फूल या किसी और स्वास्थ्यवर्धक पौधे का गमला नहीं दे देते? आपके दिए सुगंधित फूलों से उनका घर महकेगा और पर्यावरण की दृष्टि से भी यह तोहफा अनमोल है।

हेल्मेट

दिवाली पर बहुत सारे बच्चों की जिद पूरी करके उनके माता-पिता उन्हें बाइक दिलाएंगे, क्यों नहीं ऐसे बच्चों को एक हेल्मेट गिफ्ट कर दिया जाए।

Latest Lifestyle News