Happy Children's Day 2019: हर साल 14 नवंबर देशभर में बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। पंडित जवाहर लाल नेहरु को बच्चे बहुत प्यारे थे इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में मनाते हैं। बाल दिवस पर स्कूलों पर फंक्शन होते हैं। यह दिन बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। बच्चों के साथ बड़े भी इस दिन बचपन की यादें ताजा करते हैं। कई लोग अपने बचपन की फोटोज शेयर करते हैं। बाल दिवस पर बच्चों, दोस्तों और फैमिली को फेसबुक, एसएमएस और व्हाट्सएप पर यह फोटोज भेजकर विश करें।
बाल दिवस 2019
चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे
मां-बाप के हैं राज दुलारे
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
बाल दिवस 2019
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
बाल दिवस 2019
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरुर जाना था
बाल दिवस 2019
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
Latest Lifestyle News