कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी छठी तिथि से छठ पूजा की शुरुआत हो जाती है। ये त्योहार विशेषकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है। इस बार छठ महापर्व 8 नवंबर से शुरू होगा और समापन 11 नवंबर को होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत का खास महत्व है। इस महापर्व में व्रती 36 घंटे का व्रत रखती है। इस व्रत के दौरान छठी मईया और सूर्य देवता की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में इस खास दिन पर आप अपने प्रियजनों और करीबियों को इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Image Source : INDIA TVChhath Puja 2021
सात घोड़ों के रथ पर सवार
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।
Image Source : INDIA TV Chhath Puja 2021
छठ पूजा का सुंदर त्योहार
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा।
Image Source : INDIA TVChhath Puja 2021
सुनहरे रथ पर होके सवार
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें स्वीकार,
हैपी छठ पूजा।
Image Source : INDIA TVChhath Puja 2021
छठ का आज है पावन त्योहार
सूरज की लाली मां का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद छठ पूजा की शुभकामनाएं।
Image Source : INDIA TVChhath Puja 2021
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
Image Source : INDIA TVChhath Puja 2021
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
Latest Lifestyle News