A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Cannes 2019: डायना पेंटी को कांस फिल्म फेस्टिवल में में कॉफी न मिलने के कारण हुई काफी नाराज, वीडियो हुआ वायरल

Cannes 2019: डायना पेंटी को कांस फिल्म फेस्टिवल में में कॉफी न मिलने के कारण हुई काफी नाराज, वीडियो हुआ वायरल

डायना पेंटी ने अपने कांस के रेड कारपेट लुक से हर किसी का दिल जीत लिया था। अब उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अलग ही लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियों में डायना कॉफी के लिए चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं।

Daina Penty, cannes 2019- India TV Hindi Daina Penty

Cannes 2019: कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में  अभी तक कंगना रनौत, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी, डायना पेटी, मल्लिका शेरावत, सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी है। वहीं डायना एक वीडियों काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह कॉफी पीने के लिए काफी परेशान है।

डायना पेंटी ने अपने कांस के रेड कारपेट लुक से हर किसी का दिल जीत लिया था। अब उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अलग ही लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियों में डायना कॉफी के लिए चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि इस वीडियो में कई लोग दूध, जूस, कोल्ड ड्रिंक लेकर आ रहे है लेकिन वह बेकार सेस मुंह बना रही है। कई बार वह हंस भी दे रही है। फाइनली जब उन्हें कॉफी मिल जाती है तो वह खुश हो जाती है।

डायना ने इस वीडियो में बेहतरीन एक्टिंग की है। जैसे कि एक बच्चा किसी चीज के लिए जिद करता है और उसे मिल जाने पर वो खुश हो जाता है। ऐसा ही कुछ आलम डायना पेंटी का था।

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: कांस में मल्लिका शेरावत ने रिपीट किया साल 2014 का रेड कारपेट आउटफिट्स, खुद ही देखें तस्वीरें

Cannes 2019: सोनम कपूर का तीसरा लुक आया सामने, क्वीन के लुक में बरपा रही हैं कहर

Cannes 2019: कंगना रनौत के इस बोल्ड लुक ने फैंस का चुरा लिया था दिल, लेकिन इस ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश

Latest Lifestyle News