A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य स्ट्रेट हेयर के लिए क्या आप भी सलॉन में करते हैं हज़ारों खर्च? चावल के मास्क से तुरंत मिलेगा सिल्की बाल; ऐसे करें इस्तेमाल

स्ट्रेट हेयर के लिए क्या आप भी सलॉन में करते हैं हज़ारों खर्च? चावल के मास्क से तुरंत मिलेगा सिल्की बाल; ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपको भी सिल्की और स्ट्रेट हेयर पंसद है लेकिन हेयर पर कोई केमिकल प्रोडक्ट या टूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप प्राकृतिक तरीके से भी सिल्की हेयर पा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं पार्लर जाने की बजाय घर में ही चावल से आपको एक्स्ट्रा सॉफ्ट हेयर कैसे मिल सकता है।

Rice Water for silky hair - India TV Hindi Image Source : SOCIAL Rice Water for silky hair

सिर के बाल किसी भी महिला या पुरुष की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। जब बाल एकदम मुलायम और चमकीले हो तो बालों की खूबसूरती देखती ही बनती हैं। कई लोग स्ट्रेट और सिल्की बालों की चाहत में सलॉन जाकर हज़ारों रुपए खर्च कर स्ट्रेटनिंग, स्मूथिंग और केराटिन जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं। अगर आप भी सिल्की बाल पाना चाहते हैं लेकिन आपका बजट आड़े आ रहा है या फिर आप अपने हेयर पर कोई केमिकल प्रोडक्ट या टूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप प्राकृतिक तरीके से भी सिल्की हेयर पा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं पार्लर जाने की बजाय घर में आपको एक्स्ट्रा सॉफ्ट हेयर कैसे मिल सकता है। 

सिल्की और मजबूत बाल देने में चावल है कारगर

चावल के मास्क से आपके बाल सिल्की और मजबूत हो सकते हैं। चावल बालों को मजबूत और घना करने में मदद करता है। इसमें मौजूद नियासिन और फोलिक एसिड हेयर सेल्स को ग्रो कराने में मददगार है। साथ ही चावल के पानी में मौजूद अमीनो एसिड नए बाल उगाने में भी मददगार है। चावल के मास्क से आपके बाल कैसे सिल्की होंगे चलिए हम आपको बताते हैं।

चावल का मास्क बनाने के लिए सामग्री 

  •  1 ग्लास पानी 
  •  1 बड़े चम्मच भिगोया हुआ चावल 
  • नारियल के 5, 6 टुकड़े 
  •  1 चम्मच एलोवेरा जेल 
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑइल 

प्याज और काला तिल है झड़ते बालों का काल, ऐसे इस्तेमाल करने से गंजे सिर पर भी आने लगेंगे बाल

ऐसे बनाएं चावल का मास्क

चावल का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 1 ग्लास पानी बाउल में लें। अब उसमे 1 बड़े चम्मच भिगोया हुआ चावल मिलाएं। अब उसमे नारियल के 5, 6 टुकड़े डालें। गैस ऑन करें और अब इन्हें गैस पर अच्छी तरह 10 मिनट तक पकाएं। अब इन्हें ग्राइंडर में पीस दें और एकदम फाइन पेस्ट बनायें। अब इस पेस्ट में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच ऑलिव ऑइल को अच्छी तरह मिलाएं। आपका चावल का हेयर मास्क रेडी है। 

मसूर की दाल से मुरझाए चेहरे पर मिलेगा गजब का निखार, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

ऐसे लगाएं चावल का मास्क

अब इस मास्क को अपने सिर की जड़ों और बालों पर लगाएं। इस मास्क को 30 से लेकर 45 मिंट तक अपने सिर पर लगे रहने दें। अब किसी माइल्ड शैम्पू से अपना हेयर वॉश करें। महीने में दो बार यह मास्क लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल मुलायम और सिल्की हो जाएंगे। साथ ही आपके बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा। इस मास्क को आप स्टोर कर के नहीं रख सकते। इसलिए हमेशा फ्रेश बनाएं। 

मशरूम स्टफ्ड ऑमलेट से करें अपने दिन की शुरुआत, एनर्जी से भरपूर रहेगा शरीर, जानें बनाने की विधि

Latest Lifestyle News