A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन लोगों की त्वचा के लिए नुकसानदायक मुल्तानी मिट्टी, इस्तेमाल कर झेलने पड़ सकते हैं साइड इफेक्ट्स

इन लोगों की त्वचा के लिए नुकसानदायक मुल्तानी मिट्टी, इस्तेमाल कर झेलने पड़ सकते हैं साइड इफेक्ट्स

त्वचा के निखार के लिए अक्सर लोग मुल्तानी मिट्टी को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी कुछ लोगों की त्वचा पर नेगेटिव इफेक्ट भी डाल सकती है?

मुल्तानी मिट्टी के साइड इफेक्ट्स- India TV Hindi Image Source : FREEPIK मुल्तानी मिट्टी के साइड इफेक्ट्स

इस बात में कोई शक नहीं है कि मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन ये बात भी सच है कि सभी लोगों की स्किन पर मुल्तानी मिट्टी सूट नहीं करती है। क्या आप भी नहीं जानते हैं कि किन लोगों को मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर इन लोगों ने मुल्तानी मिट्टी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल किया तो इनकी त्वचा बुरी तरह से डैमेज भी हो सकती है।

ड्राई स्किन वाले लोग

अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो आपको मुल्तानी मिट्टी को अपनी स्किन पर अप्लाई करने से बचना चाहिए। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन की नमी को कम कर देगी जिससे आपकी स्किन और ज्यादा रूखी और बेजान नजर आने लगेगी।

धूप में झुलसी हुई त्वचा

अगर आपकी त्वचा तेज धूप की वजह से जल गई है तो आपको मुल्तानी मिट्टी को अप्लाई करने के ख्याल को अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले आपको अपनी झुलसी हुई त्वचा को रिपेयर कर लेना चाहिए।

चोटिल या फिर इची स्किन

अगर आपकी स्किन पर किसी भी तरह की चोट लगी हुई है या फिर आपको स्किन पर खुजली/इचिनेस महसूस हो रही है तो आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। चोटिल त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

सेंसिटिव स्किन वाले लोग

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो आपको मुल्तानी मिट्टी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से बचना चाहिए। संवेदनशील त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी अप्लाई करने से आपकी स्किन को जलन या फिर एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको अपने स्किन के नेचर के बारे में नहीं पता है तो आप मुल्तानी मिट्टी को पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

Latest Lifestyle News