A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य आइब्रो बढ़ाने के लिए कौन सा तेल लगाएं? जानें काली और घनी Eyebrows के लिए कब और कैसे करें इस्तेमाल

आइब्रो बढ़ाने के लिए कौन सा तेल लगाएं? जानें काली और घनी Eyebrows के लिए कब और कैसे करें इस्तेमाल

best oil for eyebrow growth: आइब्रो बढ़ाने के लिए आप एक खास प्रकार का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। ये न सिर्फ आपके आइब्रो को घना बनाता है बल्कि, इसकी बनावट को भी सही करता है।

best oil for eyebrow growth- India TV Hindi Image Source : SOCIAL best oil for eyebrow growth

best oil for eyebrow growth: कौन नहीं चाहता कि आइब्रो (eyebrows) सुंदर और खूबसूरत हो। लेकिन, खूबसूरत आइब्रो पाने के लिए इन्हें एक सुंदर शेप देने की जरुरत होती है जिसके लिए इनके बालों का घना होना जरूरी है। इन बालों को घना बनाने में कुछ तेल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। ये तेल आपके आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाते हैं और फिर इन्हें काले और घने बनाने में मदद करते हैं। पर सवाल ये है कि आइब्रो को घना बनाने और बढ़ाने के लिए कौन सा तेल लगाएं। साथ ही इस तेल को कब और कैसे लगाएं। जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

आइब्रो बढ़ाने के लिए कौन सा तेल लगाएं-Which oil is best for growing eyebrows in hindi

1. कैस्ट्रोल ऑयल

रोजाना अरंडी के तेल या कैस्ट्रोल ऑयल आइब्रो में लगाने से बालों के रोमों को पोषण मिलता है और इन्हें मजबूती मिलती है। साथ ही इन्हें लगाने से भौहें घनी हो जाती हैं। तो, भौंहों के विकास के लिए अरंडी के तेल का उपयोग करने के लिए, रुई में कैस्ट्रोल ऑयल लगाएं और इसे अपनी भौंहों पर थोड़ी मात्रा में लगाएं। फिर अपनी भौहों पर ब्रश करें और रात भर लगा रहने दें। रेगुलर ऐसा करने से आप इसका फर्क देखेंगे।

Image Source : socialcastor_oil_benefits

घर पर वैक्स कैसे बनाया जाता है? जानें सबसे आसान तरीका जो लंबे समय से काम आता रहा है

2. नारियल तेल लगाएं 

नारियल का तेल आइब्रो पर लगाने से इनकी ग्रोथ बेहतर होती है। आपको करना ये है कि नारियल तेल लें और इसे रोजाना रात में अपने आइब्रो पर लगाएं। थोड़ी देर हल्के हाथ से मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन तेज हो और बालों की ग्रोथ बढ़े। इसके अलावा इसमें मेगा-3 फैटी एसिड और बायोटिन भी होते हैं जिससे आइब्रो की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।

बालों की कई समस्याओं का इलाज हो सकता है मछली का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

3. विटामिन ई ऑयल

विटामिन ई ऑयल को आइब्रो पर लगाना इसे काला करने और घना बनाने में मदद कर सकता है। आपको करना ये है कि बादाम के तेल में 1 विटामिन ई कैप्सूल मिला लें और फिर इसे अपने आइब्रो पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं। आप पाएंगे कि आपके आइब्रो के बाल इससे काले और घने हो जाएंगे। साथ ही इनका खूबसूरत शेप अलग से नजर आएगा।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News