चेहरे की झाइयां हटाने के लिए क्या खाएं? जानें 5 फूड्स जिनका सेवन इस समस्या में है फायदेमंद
झाइयां हटाने के लिए क्या खाएं: विटामिन बी 12 की कमी से अक्सर लोगों को चेहरे पर झाइयों की समस्या हो जाती है। ऐसे में कुछ फूड्स हैं जिनका सेवन इसे कम करने में मददगार है।
झाइयां (freckles in hindi), चेहरे पर होने वाली हाइपरपिगमेंटेशन है जो कि शरीर में स्किन केयर से जुड़ी कमियों के कारण होती है। लेकिन, आजकल डाइट से जुड़ी कमियां और प्रदूषण भी इस समस्या को बढ़ावा देती है। इसमें चेहरे पर गहरे रंग के दाग आ जाते हैं और जो बढ़ते हैं और आपके चेहरे पर खराब नजर आते हैं। ऐसे में मेडिकल मदद के साथ अगर अपनी डाइट को सही करें तो, इस समस्या (What to eat to reduce freckles) से आसानी से बच सकते हैं।
चेहरे की झाइयां हटाने के लिए क्या खाएं- Foods to avoid freckles in hindi
1. आलू का जूस पिएं
आलू का जूस पीना डार्क स्पॉट्स, झाईयों और सन टैन को दूर करने में मदद कर सकता है। आलू में विटामिन सी, पोटेशियम और अन्य ब्राइटनिंग एजेंट होते हैं जो काले धब्बे और टैनिंग को दूर करने में मदद करते हैं। कच्चे आलू को पीस लें, इसका जूस निकालें और इसमें नींबू का रस मिला कर पिएं।
2. नींबू पानी
नींबू पानी शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। इसके अलावा इसका विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुण खून साफ करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है। इसका रेगुलर सेवन झाइयों को हल्का करने में फायदेमंद है।
घर पर झटपट बनाएं गुड़ और मूंगफली की चिक्की, यहां जानिए आसान रेसिपी
3. संतरा खाएं
संतरा खाना या इसके रस को चेहरे पर लगाना भी इस समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। संतरे में विटामिन सी होता है जो कि झाइयों को अंदर से कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही ये बॉडी डिटॉक्सीफाई करने में भी मददगार है।
4. टमाटर खाएं
टमाटर, डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन का इलाज करने की बात आती है तो टमाटर अद्भुत तरीके से काम कर सकता है। इसमें विटामिन सी और जिंक है जो कि पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार है। इसे आप सलाद, सूप और जूस के रूप में ले सकते हैं।
बिना प्लम केक के अधूरा होगा क्रिसमस का त्यौहार, जानें इसे बनाने की आसान विधि
5. छाछ
दही या छाछ का सेवन मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है। छाछ में लैक्टिक एसिड होता है जो मृत त्वचा को हटाने और दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा आप इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। ये झाइयों को कम करने के साथ, पेट साफ करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है।