A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य नवरात्रि के पहले दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए, साड़ी से लेकर सूट तक ऐसे करें खुद को तैयार

नवरात्रि के पहले दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए, साड़ी से लेकर सूट तक ऐसे करें खुद को तैयार

Navratri Ke Pahle Din Konse Rang Ke Kapde Pahne: नवरात्रि के 9 दिन कौन सा रंग पहनना है क्या ड्रेस आपको पहननी है इसके लिए अभी से तैयारी कर लें। नौ दिन तक अलग अलग रंग और ड्रेस पहनकर आप खूबसूरती में चारचंद लगा सकती है। जानिए नवरात्रि के पहले दिन कौन सा रंग पहनते हैं?

नवरात्रि के पहले दिन क्या पहनें- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नवरात्रि के पहले दिन क्या पहनें

नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक महिलाएं अलग-अलग रंग के कपड़े पहनती हैं। नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। आप अभी से अपनी पूरी वार्डरोब तैयार कर लें। साड़ी से लेकर सूट और लहंगा तक क्या पहनना है। इसके लिए अलग रंगों के हिसाब से ड्रेस चुन सकती है। जिससे आप दिखने में हर दिन कुछ अलग और बेहद खूबसूरत नजर आएं। आज हम आपको नवरात्रि के पहले दिन पहनने के लिए कुछ खास ऑप्शन दे रहे हैं। आप इस तरह अपने लिए ड्रेस फाइनल कर सकते हैं।

नवरात्रि के पहले दिन पहनें पीले रंग के कपड़े

नवरात्रि के पहले दिन आप पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं। जान्हवी कपूर की तरह बालों में गजरा और खुले पल्लू वाली आपको खूबसूरत लुक देगी। आप सिल्क, कॉटन, जिमीचू, शिफॉन या जॉर्टर की कोई भी साड़ी पहन सकती है। पीली साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ करी कर सकती हैं। माथे पर लगी लाल बंदी आपके लुक को खूबसूरत बना देगी।

अगर आपके पास कोई पीला लहंगा है तो आप उसे भी नवरात्रि में पहन सकती है। रश्मिका मंदाना के इस खूबसूरत लुक को आप आसानी से कॉपी कर सकती हैं। बालों में बंधी चोटी और उस पर एक खूबसूरत सा नेकपीस आपकी ब्यूटी को कई गुना बढ़ा देगा। ये बेस्ट टाइम है अपने एथनिक वियर को दोबारा पहनने का इसलिए आलस बिल्कुल भी न करें।

साड़ी हमेशा खूबसूरत लुक देती है। आप अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की तरह पीली या कोई यलो लुक वाली मल्टी कलर साड़ी भी पहन सकती हैं। अपनी सुविधा के हिसाब से साड़ी को पिनअप करके या ओपन पल्लू स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

पिंक और पीले रंग का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। आप श्लोका मेहता की तरह खुले बालों के साथ यलो साड़ी पहन सकती हैं। अगर ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहिए तो सिर्फ मंगलसूत्र और एक छोटी सी बिंदी भी आपके लुक में चार-चांद लगा देगी।

नवरात्रि के पहले दिन लड़कियां चिकन वर्क वाला कोई लखनवी कुर्ता पहन सकती हैं। आजकल फिर से चूड़ीदार सूट फैशन में आ गए हैं आपको कोई पुराना पीला चूड़ादार सूट हो तो उसे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर गुलाबी, लाल या हरा सूट हो तो उस पर पीला दुपट्टा कैसी कर लें।

 

 

Latest Lifestyle News