A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बालों के पोर पोर को जड़ से मजबूत बनाता है हल्दी, प्याज और आंवला, आयुर्वेद भी देता है दाद, जानें Hair Care में कैसे करें इस्तेमाल?

बालों के पोर पोर को जड़ से मजबूत बनाता है हल्दी, प्याज और आंवला, आयुर्वेद भी देता है दाद, जानें Hair Care में कैसे करें इस्तेमाल?

हल्दी, प्याज और आँवला में मौजूद कई औषधीय गुण आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। चलिए जानते हैं हम इनका इस्तेमाल हेयर केयर रूटीन में कैसे करें?

 hair care?- India TV Hindi Image Source : SOCIAL hair care?

बढ़ती उम्र के साथ बालों का कमजोर होना लाजमी है। लेकिन अगर ज=कम उम्र एम् ही बाल झंडे लगे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए,  बढ़ते प्रदूषण, स्‍ट्रेस, गलत खानपान का असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। इन कारणों से बाल न सिर्फ झड़ने लगते हैं बल्‍कि समय से पहले ही सफेद भी होने लगते हैं। ऐसे में लोग अक्सर केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं जिससे बाल धीरे धीरे जड़ से कमजोर होने लगते हैं। इस कारण बालो का गुच्छा निकलने लगता है। अगर, आप भी हेयर फॉल, कमजोर और पतले बाल, असमय सफेदी से परेशान हैं और अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाना चाहते हैं तो हल्दी, आंवला और प्याज का ये घरेलू उपाय आज़मा सकते हैं। इससे बाल काले होने के साथ-साथ मजबूत भी होंगे। तो चलिए जानते हैं हेयर केयर में इनका कैसे इस्तेमाल करें?

बालों को काला करने के लिए इन चीज़ों का करें इस्तेमाल

  • आंवला: आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके लिए आप आंवले को मसल कर उसकी गुठली निकाल दें और फिर इसे पानी में उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए। अब इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर इसे अपने बालों पर लगाएं। ऐसा करने से बालों का सफेद होना कम हो जाएगा। 

  • कच्ची हल्दी: कच्ची हल्दी बालों के कलर को रिस्टोर करता है साथ ही यह स्कैल्प को भी हेल्दी बनाता है। कच्ची हल्दी में मौजूद कॉपर, आयरन और अन्य औषधीय गुण सफेद बालों को काला करते हैं। हल्दी से बाल काले करने के लिए आप इसका हेयर मास्क और डाई भी बना सकते हैं।

  • प्याज का पेस्ट: बालों को काला बनाए रखने में प्याज का पेस्ट भी कारगर साबित होता है। इसके लिए आप प्याज का पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाएं और इसे एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर एक घंटे बाद पानी से धो लें। ऐसा करने से भी सफेद बाल काले हो जाएंगे।

 

Latest Lifestyle News