आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण लोगों के बाल बहुत तेजी से सफ़ेद हो रहे हैं।वैसे तो एक उम्र के बाद लोगों के बाल पकने शुरू होते हैं लेकिन इन दिनों कम उम्र के बच्चे भी ग्रे हेयर का सामना कर रहे हैं।बालों के सफेद होने पर ज़्यादातर लोग कलर और डाई का इस्तेमाल करते हैं। इससे बालों को काफी नुकसान होता है और वे सिर्फ कुछ ही दिनों तक काले होते हैं।इनका रेगुलर इस्तेमाल करने से बाल डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में आप चाहे तो अपने बालों पर डाई की बजाय उसे नेचुरली काला कर सकते हैं।आपके बालों के लिए भृंगराज काफी फायदेमंद है।यह एक जादुई हर्ब है जो बालों की कई समस्याओं में फायदेमंद है। चलिए जानते हैं भृंगराज का हेयर मास्क बनाने और लगाने के तरीके
बालों के लिए फायदेमंद है भृंगराज की पत्तियां:
बालों के लिए भृंगराज का इस्तेमाल लोग सदियों से करते आ रहे हैं यह एक नेचुरल हर्ब है जो कई प्रकार की हेयर की परेशानियों को दूर करती है।भृंगराज में आयरन, विटामिन ई, डी, मैग्नीशियम और कैल्शियम के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल, गुण भी पाए जाते हैं।जो आपके बालों को हेल्दी रखने के साथ-साथ नैचुरल काला बनाते हैं।
भृंगराज और नारियल तेल से बनाएं हेयर माास्क
हेयर मास्क बनाने के लिए भृंगराज की ढेर सारी पत्तियां और 3-4 चम्मच नारियल तेल लें। भृंगराज आपके बालों को नेचुरली काला करता है। वहीं, एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल तेल बालों को हेल्दी बनाने में फायदेमंद है। हेयरमास्क बनाने के लिए सबसे पहले भृंगराज की पत्तियों को पानी में भिगो दें। अब इन पत्तियों को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें ताकि आपके बालों एम् अच्छी तरह से लग जाए। अब इस पेस्ट में 3-4 चम्मच नारियल तेल डालकर मिक्स कर लें। आपका हेयर मास्क तैयार है। बता दें इस पेस्ट को लगाने से सफेद बालों के साथ डैंड्रफ, हेयर फॉल और फंगल स्कैल्प इंफेक्शन की समस्या से भी आराम मिलता है
बालों में हेयर माास्क लगाने की विधि
भृंगराज के हेयर मास्क को आप हेयर ब्रश की मदद से अपने बालों में लगाएं। करीब आधा से एक घंटा लगा रहने के बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लें। सप्ताह में कम से कम 2 बार इसका इस्तेमाल करे।
Latest Lifestyle News