A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सर्दियों में भी चमक उठेगा चेहरा, गुलाब जल के साथ इस एक चीज का करें इस्तेमाल

सर्दियों में भी चमक उठेगा चेहरा, गुलाब जल के साथ इस एक चीज का करें इस्तेमाल

सर्दियों में त्वचा का निखार खो जाता है और स्किन डल लगने लगती हैं। क्या आप जानते हैं कि गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन की मदद से अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं?

Rose Water and Glycerin- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Rose Water and Glycerin

सर्दियों में अक्सर त्वचा का निखार गुम सा हो जाता है। अगर आप भी अपनी त्वचा के खोए हुए निखार को जल्द से जल्द वापस पाना चाहते हैं, तो आपको दो चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करके देखना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन, दोनों चीजें आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे...

अपनाएं घरेलू उपाय

अगर आप गुलाब जल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं, तो आपकी स्किन की खोई हुई नमी वापस आ सकती है। त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए आप हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज वाले गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन को मिक्स करके अप्लाई करने से आप अपनी त्वचा के निखार को कई गुना बढ़ा सकते हैं। ध्यान रहे कि गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन की मात्रा बराबर होनी चाहिए।

त्वचा के लिए वरदान

गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन का मिक्सचर आपको जिद्दी पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए रात में सोने से पहले इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर अगली सुबह उठकर फेस वॉश कर लें। कुल मिलाकर गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा की सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।

मिलेंगे फायदे ही फायदे

गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन का मिक्सचर आपकी त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को रिमूव करने में मददगार साबित हो सकता है। कुल मिलाकर इस मिक्सर की मदद से आपकी त्वचा को गहराई से साफ किया जा सकता है। इन दोनों चीजों को एक साथ अप्लाई करने से आपके स्किन सेल्स को रिलैक्स किया जा सकता है। हालांकि, इस मिक्सचर को अपने पूरे चेहरे पर लगाने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News