Henna for grey hair in winters: सर्दियां आ रही हैं पर बालों की समस्या लगभग गर्मियों के जैसी ही है। खासकर कि बात अगर सफेद होते बालों की करें तो। दरअसल, सफेद होते बालों के लिए मेहंदी का इस्तेमाल बहुत पुराना है। लेकिन, मेहंदी ठंडी होती है और बालों के लिए इसका इस्तेमाल सर्दी-जुकाम की समस्या दे सकता है। इससे सर्दी में बीमार पड़ने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में आप इसके इस्तेमाल के तरीके को बदल सकते हैं। तो, सर्दियों में बालों के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते समय आप इन दो बातों का ध्यान रखें।
सर्दियों में बालों में मेहंदी कैसे लगाएं-How to use henna for grey hair in winters
1. आंवला में मिलाकर लगाएं मेहंदी
आंवला सफेद बालों को कम करने के साथ इन्हें काला करने में मदद करता है। सर्दियों में बालों में मेहंदी लगाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि आंवला उबालकर इसका पानी लें और इसमें मेहंदी मिला लें। इसमें बाद इसमें नींबू का रस,कॉफी, 2 कच्चे अंडे और 2 चम्मच तेल मिलाएं ताकि यह गाढ़ा पेस्ट बन जाए। पेस्ट को दो से तीन घंटे तक रखें और फिर बालों पर लगाएं, ताकि पूरा सिर ढक जाए। इसे 1 से 2 घंटे रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से अपने बालों को वॉश कर लें।
2. काले तिल के पानी में मेहंदी मिलाकर लगाएं
काले तिल को पानी में डालकर उबालकर रख लें और फिर इस पानी में मेहंदी भिगोकर लगा लें। दरअसल, तिल गर्म होता है और ये मेहंदी की ठंडक को कम कर सकता है। इसके अलावा तिल एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर है जो कि स्कैल्प में गंदगी को कम करने के साथ, सूजन और डैंड्रफ को भी कम करने में मददगार है। तो, इस प्रकार से मेहंदी को काले तिल के पानी में मिलाकर लगाना आपके बालों के लिए फायदेमंद है।
Image Source : socialamla for hair dye
मेहंदी के अलावा सर्दियों में बाल रंगने के विकल्प
मेहंदी के अलावा सर्दियों में आप कॉफी और इंडिगो पाउडर से भी अपने बालों को काला कर सकते हैं। इससे सर्दी लगने का भी खतरा नहीं होता है। तो, स्ट्रेस फ्री रहें और सर्दियों में आप इन तरीकों से अपने बालों को काला करें। इसके अलावा कोशिश करें उन फूड्स के सेवन का जो आपके बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं।
Latest Lifestyle News