सर्दियां आते ही स्किन के साथ बालों की सेहत भी बिगड़ने लगती है। ठंड की वजह से बाल रूखे-सूखे और बेजान होने लगते हैं। इन दिनों लोगों की खराब जीवनशैली भी बेजान और ड्राई बालों की एक सबसे बड़ी वजह है। ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ ड्राई होने से बचाना चाहते हैं तो सलॉन में जाकर लाखों खच करने की बजाय ये कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खें आज़माएं। आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके बाल काले घने और मजबूत होने के साथ हेल्दी भी होंगे।
बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए इन हेयर मास्क को करें ट्राई:
-
केले का हेयर मास्क: केला बालों की चमक लौटाता है, इसलिए अपने बालों पर केले का हेयर मास्क इस्तेमाल करें। दो पके हुए केले मैश करने हैं। इसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं अब इसे 1 चम्मच शहद के साथ ब्लेंड करें, इसे अपने बालों में लगाएं और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद अच्छे से बाल धोएं।
-
एग हेयर मास्क: अंडे का हेयर मास्क रूखे बालों के बेहद लाभदायक है, एक अंडे की जर्दी में 2 चम्मच जैतून का तेल और 1 कप मिलाएं इसमें नींबू का रस डालें और इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे आपके बाल मजबूत होंगे और खराब हुए बालों में भी रौनक लौट आएगी।
-
दही का मास्क: बालों के लिए दही का मास्क बेहद कारगर है। आधा कप दही लीजिए और हल्के गीले बालों में मालिश कीजिए और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, इसके बाद शैम्पू कर लीजिए, बालों की चमक लौट आएगी।
Latest Lifestyle News