एक्ट्रेसेस के ये देसी कुर्ता कलेक्शन जीत लेंगे आपका दिल, गर्मियों के लिए हैं परफेक्ट
गर्मियों के इस मौसम में आप कॉटन के हल्के और हवादार कपड़ों को अपनी अलमारी में तरजीह दें। आप बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से देसी कुर्ता कलेक्शन की प्रेरणा ले सकती हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हीट वेव और गर्मी से छुटकारा पाने के लिए ज़रूरी है कि खूब पानी पिएं और अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखें। इसके साथ ही ऐसे कपडे पहनें जो कॉटन के हों और कम्फर्टेबल हों। कॉटन के कपड़े या कुर्ती पहनने से गर्मी नहीं होती है और यह पसीना भी सोख लेता है। साथ ही यह कपड़े इतने लाइट वेट होते हैं कि आपको भारीपन महसूस नहीं होता है। चलिए आज हम आपको बॉलीवुड डीवाज़ के कुछ ऐसे ड्रेस कलेक्शन दिखाते हैं जिन्हें देखकर आप भी अपने वॉर्डरोब में कॉटन ड्रेसेसे का कलेक्शन शामिल कर लेंगे।
ख़ुशी कपूर
लेवेंडर कलर के इस चिकनकारी ड्रेस में ख़ुशी कपूर बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। चिकनकारी ड्रेस गर्मियों में बेहद पहना जाने वाला ड्रेस है। आप भी अपने कलेक्शन में इस ड्रेस को शामिल कर सकती हैं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट इंडियनचाहे वेस्टर्न वो जो भी पहनें ट्रेंड बन जाता है। आप इस समर सीज़न आलिया की तरह लाइम कलर का कॉटन ड्रेस अपनी अलमारी में शामिल कर सकती हैं। यह पतले कॉटन का फेब्रिक है जो बेहद हवादार होता है।
हिना खान
टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान ऑरेंज कलर के इस कॉटन के ड्रेस में बेहद दिलकश लग रही हैं। आप भी अनारकली टाइप का यह ड्रेस अपने वॉर्डरोब में साहिल कर सकते हैं।
करिश्मा कपूर
इस कॉलर वाले कॉर्ड सेट में 90 के दशक की बॉलीवुड क्वीन करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बेज कलर के इस ड्रेस में ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं। आप इस तरह का ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।
कियारा आडवाणी
अगर आप गर्मियों में किसी शादी के फंक्शन में जाने की सोच रही हैं तो आप कियारा आडवाणी की तरह ऑफ़ वाइट कलर का ड्रेस चुन सकती हैं। इस ड्रेस में जरी का हल्का काम हुआ है जो बेहद एलिगेंट लग रहा है।
सारा खान और जाह्नवी कपूर
सारा खान और जाह्नवी कपूर को कॉटन ड्रेसेस की क्वीन कहा जाता है। अक्सर इन दोनों एक्ट्रेसेस को कॉटन के कपड़ों में स्पॉट किया जाता है इसलिए इन्हें ट्रेंड सेटर की उपाधि दी गयी है। आप इनसे भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।