खराब लाइफस्टाइल और खानपान का असर सेहत के साथ-साथ सीधे तौर पर चेहरे पर भी असर पड़ता है। उम्र से पहले ही आपकी स्किन बेजान सी नजर आने लगती हैं, जिसके चलते आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि आपको नैचुरल निखार मिले। ऐसे में आप चाहे तो कुछ मौसमी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में संतरा खूब बिकने लगता है। आप चाहे तो इसके जूस का इस्तेमाल करके बेहतरीन निखार पा सकते हैं। संतरा सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। जानिए बेदाग ग्लोइंग स्किन के लिए कैसे करें संतरे का इस्तेमाल।
Skin Care Tips : स्किन एलर्जी की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू तरीके, जल्द मिलेगा छुटकारा
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री - एक चम्मच ओट्स का आटा
- 2 चम्मच संतरा का जूस
Image Source : freepik.combright and glowing skin with oats and orange juice know how to use
ऐसे करें फेस पैक का यूज एक बाउल में दोनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करके करके स्मूद पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे साफ चेहरे पर ब्रश की मदद से लगा लें। करीब 10 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।
बेजान रूखी त्वचा के लिए करें कॉफी के इस फेस पैक का इस्तेमाल, सर्दियों में पाएं जवां स्किन
कैसे काम करेगा ये फेस पैक? ओट्स
ओट्स में एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो चेहरे के कील-मुहांसे हटाने में मदद करने के साथ स्किन को जवां बनाते हैं।
संतरे का जूस
संतरे के जूस में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये तत्व त्वचा को निखारने में मदद करता हैं। इसके साथ ही यह ब्लैक हैड्स, कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाकर स्किन में ग्लो लाने में मदद करते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे किसी पेशेवर की सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। इसे इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।
Latest Lifestyle News