A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य 40 साल की Shweta Tiwari ट्रेडिशनल पहनें चाहे वेस्टर्न...फैशन में देती हैं यंगस्टर्स को खूब टक्कर; लेट थर्टीज़ में आप भी लें इंस्पिरेशन

40 साल की Shweta Tiwari ट्रेडिशनल पहनें चाहे वेस्टर्न...फैशन में देती हैं यंगस्टर्स को खूब टक्कर; लेट थर्टीज़ में आप भी लें इंस्पिरेशन

अगर आप अपने लेट थर्टीज़ में हैं और वेस्टर्न स्टाइलिंग करने से सकुचाती हैं तो श्वेता तिवारी से प्रेरणा ले सकती हैं।

Shweta Tiwari Fashion- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Shweta Tiwari Fashion

अक्सर महिलाएं जब 40 की दहलीज के आसपास पहुचंती हैं तो सिर्फ साड़ी या फिर ड्रेस जैसी कुछ सेलेक्टेड कपड़ों में ही अपने आप को सीमित कर लेती हैं। दरअसल, इस उम्र में महिलाएं अपने ड्रेसेस के साथ ज़्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं करती हैं। या यूं कहें कि हमारी सोशल कंडीशनिंग ऐसी है जहां महिलाएं चार लोगों के डर से या फिर बॉडी साइज़ इशू की वजह से बस साड़ी और ड्रेस में ही नज़र आती हैं।बता दें, साड़ी या ड्रेस में कोई खराबी नहीं है… अगर आप इनमें कम्फर्टेबल और सहज महसूस करती हैं तो! यानी इन्हें पहनना आपकी चॉइस होनी चाहिए मजबूरी नहीं। लेकिन अगर आपको स्टाइलिंग करना पसंद है, कपड़ों के साथ मिक्स मैच कर उन्हें पहनना पसंद है तो आप बिना किसी की परवाह किए स्टाइलिंग में श्वेता तिवारी से प्रेरणा ले सकती हैं। श्वेता की उम्र 43 के आसपस है लेकिन उनकी स्टाइलिंग और फैशन गेम यंग लड़कियों को भी जलन का शिकार बना लेता है। तो चलिए आज हम आपको श्वेता के कुछ बेहतरीन लुक्स दिखाते हैं। इन लुक्स को आज़माकर आप भी दिख सकती हैं बॉमशेल। 

इस ब्लैक कलर इंडो वेस्टर्न ट्रांसपेरेंट ड्रेस में श्वेता कमाल की खूबसूरत लग रही हैं।हाई हील बूट्स उनकी स्टाइलिंग में चार चांद लगा रहे हैं, आप भी उनकी तरह ऐसा लुक आज़मा सकती हैं

इस टू पीस कोर्डसेट में श्वेता किसी बॉस लेडी से कम नहीं लग रही हैं।आप भी ऐसा ड्रेसिंग कर सकती हैं।खुले बालों के साथ मिनिमल मेकअप और जूलरी इस लुक को कम्प्लीट करेंगे। 

अगर आप बीच वेकेशन का प्लान कर रही हैं तो श्वेता की तरह ऐसे ड्रेसअप हो सकती है।

इस इस रेड कलर के पोल्का डॉट ड्रेस में श्वेता किसी कॉलेज गोइंग गर्ल की तरह लग रही हैं।अगर आप किसी पार्टी में जाना चाहती हैं तो ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं

इस ब्लैक कलर के टू पेस ड्रेस में श्वेता बेहद हॉट लग रही हैं।क्लबिंग या फिर हैंगऑउट के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है।

अगर आप इंडियन टच चाहती हैं तो श्वेता की तरह स्कीवेंस वाली शिमर साड़ी पहनकर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं।

इस पीले रंग की साड़ी में श्वेता बिजली गिरा रही हैं।अगर आपको कॉटन साड़ी पहनना पसंद है तो इस तरह की साड़ी पहनें

Latest Lifestyle News