सर्दियां आते ही हाथ-पैरों की त्वचा फटने लगती है। चेहरा चाहें कितना भी चमकदार हो, लेकिन फटे हाथ-पैर आपकी खूबसूरत को बिगाड़ सकते हैं। सर्दियों में अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई रहती है और मार्केट में मिलने वाली क्रीम और लोशन में असर नहीं दिखा पाते हैं, तो हम आपको बेहद असरदार क्रीम बता रहे हैं। खास बात ये है कि इस क्रीम को आप घर पर बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं। शिया बटर का नाम तो आपने सुना होगा। इसके साथ कोकोनट ऑयल को मिक्स करके ये क्रीम तैयार की जा सकती है। शिया बटर क्रीम को हाथ-पैरों पर लगाने से ड्राईनेस बिल्कुल दूर हो जाएगी। इसे आप चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस होममेड कोल्ड क्रीम को बनाने का तरीका?
शिया बटर कोकोनट ऑयल क्रीम
इस कोल्ड क्रीम को बनाने के लिए आपको चाहरिए करीब 2 चम्मच शिया बटर और इसके साथ 2 चम्मच नारियल का तेल। अच्छा होगा अगर आप वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें। खुसबू के लिए आप 2-3 ड्रॉप कोई एसेंशियल ऑयल भी मिक्स कर सकते हैं।
Image Source : FreepikWinter Cream
शिया बटर कोकोनट ऑयल क्रीम बनाने का तरीका
- इस क्रीम को बनाने के लिए पहले शिया बटर को अच्छी तरह से मेल्ट कर लें।
- शिया बटर को आप डबल बॉयल तरीके यानि किसी गर्म पानी में एक बाउस में बटर रखकर ही पिघलाएं।
- अब मेल्ट हुए बटर में नारियल का तेल मिला दें।
- आपको इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करना है।
- अब क्रीम को स्टोर करने के लिए कोई कांच का कंटेनर या डब्बा लें और उसमें डालकर स्टोर कर लें।
- इस क्रीम को नहाने के बाद और रात में सोने से पहले अच्छी तरह हाथ-पैरों पर लगाएं।
- 2-3 दिन इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपके हाथ-पैरों की ड्राईनेस पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
- शिया बटर क्रीम को आप पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं।
- सर्दियों के लिए बिना किसी कैमिकल के तैयार होने वाली ये बेस्ट क्रीम है।
Latest Lifestyle News