गर्मी का मौसम भले चला गया हो लेकिन अगर आपकी स्किन पर एक बार टैन पड़ जाए तो वो जल्दी जाती नहीं है। स्किन की टैनिंग को कम करने के लिए लोग कई तरह के फेशियल और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये पूरी तरह से खत्म नहीं होते। चेहरे के कुछ जगहों पर ये धब्बों की तरह नज़र आते हैं। ऐसे में इन ज़िद्दी टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ ये दमदार घरेलू नुस्खा आज़माएं। हमारे किचन में ऐसे कई चीज़ें पाई जाती हैं जो टैन को हटाकर आपको नेचुरल ग्लो देने में कारगर है। तो, चलिए जानते हैं ज़िद्दी टैनिंग से आपको कैसे छुटकारा मिलेगा?
टैनिंग फेस पैक के लिए सामग्री: Ingredients for Tanning Face Pack:
2 बड़े चम्मच बेसन, 2 बड़ा चम्मच चावल का आटा, 1 बड़ा चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद, एक चुटकी हल्दी पाउडर
बेसन धीरे-धीरे मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और स्किन की चमक को लौटाता है। चावल का आटा त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद करता है और टैन को कम करता है। वहीं, दही और नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीचिंग और ब्राइटनिंग गुण प्रदान करता है। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ और पोषण देता है। हल्दी पाउडर एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी लाभ प्रदान करता है।
कैसे करें फेस पैक का इस्तेमाल? How to use tanning face pack?
सभी सामग्रियों को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। टैन वाली त्वचा पर समान रूप से पैक लगाएँ। इसे 20-25 मिनट तक लगा रहने दें। गर्म पानी से धोएँ, फिर ठंडे पानी से। थपथपाकर सुखाएँ और मॉइस्चराइज़ करें। सप्ताह में 2-3 बार इस पैक का उपयोग करें
Latest Lifestyle News