एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है, अक्सर वो अपनी एक्टिंग के दम पर क्रिटिक्स और फैंस की तारीफ पाती हैं। द ग्रेट इंडियन मर्डर में हाल ही में नजर आईं एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल एक्ट्रेस ने महज तीन महीने में 15 किलो वजन कम कर लिया है। ऋचा चड्ढा के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को प्रेरित किया है जो लंबे समय से वजन घटाने के बारे में सोच तो रहे हैं मगर उसके लिए कदम नहीं उठा पा रहे हैं।
Image Source : PRऋचा चड्ढा ने ऐसे घटाया 3 महीने में 15 किलो वजन
ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल पिक्स शेयर की हैं और लिखा है- "मुझे फोटो शूट करना पसंद है जहां फोटोग्राफर और मेरी दोस्ती है, (जैसे इस मामले में), सामान्य रूप से विश्वदृष्टि, संगीत, कला के लिए प्यार ... इस विशेष की शूटिंग के दौरान मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक चरित्र निभा रही हूं। मैं उन फिल्मों से अलग हूं जो मैं करती हूं... लेकिन फिर भी दिलचस्प है... हमने कुछ बहुत ही डिस्टर्बिया स्टिल्स भी किए जो बाद में पोस्ट किए जाएंगे।"
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं लोग उनकी तारीफ करने लगे किसने हॉट कहा तो किसी ने सेक्सी। किसी ने दिल वाले इमोजी कमेंट में डाले तो किसी ने फायर इमोजी डाला। अमायरा दस्तूर ने लिखा- हाय गर्मी।
Image Source : PRऋचा चड्ढा ने ऐसे घटाया 3 महीने में 15 किलो वजन
ऋचा चड्ढा की ये तस्वीरें आशीष चावला ने शूट की हैं।
Image Source : PRऋचा चड्ढा ने ऐसे घटाया 3 महीने में 15 किलो वजन
हाल ही में ऋचा ने सेल्फ लव और अपने वजन घटाने के सफर के बारे में बात की थी।
Image Source : PRऋचा चड्ढा ने ऐसे घटाया 3 महीने में 15 किलो वजन
ऋचा फिलहाल अपनी अगली फिल्म फुकरे 3 की शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसके बाद द ग्रेट इंडियन मर्डर के सीजन 2 में भी नजर आएंगी।
Image Source : PRऋचा चड्ढा ने ऐसे घटाया 3 महीने में 15 किलो वजन
ऋचा ने वेट लॉस को लेकर क्या कहा था
"हर किसी की सलाह है। 'आपका वजन बढ़ गया है। आपका वजन कम हो गया है।’ हां, मेरा वजन बढ़ गया है; हाँ मैंने अपना वजन कम कर लिया है। लेकिन, निश्चित रूप से एक बेहतर बातचीत होनी है। फिल्म बनने के बाद आप कार्टिलेज, स्वास्थ्य, या विवेक खो सकते हैं ... यह असेंबल से पहले और बाद में कुछ नहीं है। यह मैं हूं। मेरा शरीर, सदा परिवर्तनशील। नहीं, सचमुच, हर कोशिका, हर निशान, सब कुछ मर जाता है और हर छह महीने में पुनर्जन्म होता है। मैं क्यों नहीं? कौन रोकेगा?"
Image Source : PRऋचा चड्ढा ने ऐसे घटाया 3 महीने में 15 किलो वजन
ऋचा की इन बातों से आप भी समझ गए होंगे कि हेल्दी वेट लॉस मुश्किल नहीं है बस आपको फैसला करना है और फिर फैसले को अंजाम देना है।
Image Source : PRऋचा चड्ढा ने ऐसे घटाया 3 महीने में 15 किलो वजन
Image Source : PRऋचा चड्ढा ने ऐसे घटाया 3 महीने में 15 किलो वजन
Latest Lifestyle News