प्याज और मेथी के बीजों से बनाएं ये खास तेल, हेयर फॉल और सफेद बालों की समस्या में है कारगर घरेलू इलाज
प्याज और मेथी दोनों ही बालों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं ऐसे में इन दोनों से बना ये तेल बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।
खराब लाइफस्टाइल और डाइट के साथ बालों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में कम उम्र में सफेद बालों की समस्या और हेयर फॉल से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। इसके अलावा डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन जैसी चीजें भी रह-रह कर परेशान करती हैं। ऐसी स्थिति में आप बालों के लिए मेथी और प्याज से बना ये तेल (Onion methi hair oil in hindi) इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप इसे अपने घर में बना सकते हैं और बालों की तमाम समस्याओं में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर में ऐसे बनाएं प्याज और मेथी का तेल-Onion methi hair oil diy recipe
इस तेल को बनाने के लिए 3 प्याज को काट कर रख लें। अब नारियल तेल लें और इसे एक कढ़ाई में चढ़ाएं। फिर इस तेल में ऊपर से मेथी के 4 चम्मच बीज और प्याज डालें। फिर इन दोनों को अच्छे से पकाएं और ऐसे पकाएं कि प्याज और मेथी काली पड़ने लगे। अब इस तेल को छान लें और ठंडा होने पर बॉटल में भर कर रख लें। इसे अपने बालों लिए इस्तेमाल करें।
सुबह खाली पेट चबाएं पुदीने की पत्तियां, ये 4 समस्याएं पूरी जिंदगी नहीं होंगी
बालों के लिए मेथी और प्याज का तेल लगाने के फायदे-Onion methi hair oil benefits
1.सफेद बालों की समस्या में फायदेमंद
सफेद बालों की समस्या में सफेद बालों की समस्या में फायदेमंद है। दरअसल, ये दोनों ही कई बायोएक्टिव गुणों से भरपूर होते हैं जो कि स्कैल्प के पोर्स को खोलते हैं। इसके बाद इसके एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प में कोलेजन बूस्ट करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं। इससे सफेद बालों की रंगत में सुधार आता है और सफेद बालों की समस्या कम होती है।
2. हेयर फॉल रोकता है
मेथी में विटामिन ई होता है और प्याज के एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प के पोर्स को खोलते हैं। ये दोनों ही चीजें बालों की जड़ों तक ब्लड सर्कुलेशन को सही करती हैं। इससे बालों तक न्यूट्रीशन पहुंचता है और ये इन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है जिससे हेयर फॉल में कमी आती है।
गुणों की खान हैं कद्दू के बीज, बालों के लिए इन 2 तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं ये गजब के फायदे
3. डैंड्रफ में कारगर
डैंड्रफ की समस्या में मेथी और प्याज का तेल काफी फायदेमंद है। दरअसल, इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण बालों के स्कैल्प को साफ करता है और डैंड्रफ का सफाया करने में मदद करता है। इस तरह ये डैंड्रफ की समस्या में तेजी से काम कर सकता है।