Onion for grey hair reversal: आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि प्रदूषण की वजह से या कहें कि डाइट और लाइफस्टाइल की कमियों की वजह से सफेद बालों की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप सफेद हो रहे बालों पर रोक लगा सकते हैं और इसके लिए ये बेहद पुराने नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नुस्खे में आपको प्याज का प्रयोग करना है जो हमेशा से सफेद बालों को काला करने के लिए जाना जाता है। फिर आप तिल का तेल इस्तेमाल करें जो कि बालों की रंगत में सुधार कर सकता है। तो, सफेद बालों के लिए ये तरीका (grey hair reversal remedy with til ka tel) बहुत ही फायदेमंद है।
सफेद बालों के लिए इस्तेमाल करें तिल का तेल प्याज का रस
सफेद बालों की समस्या में आप तिल का तेल और प्याज का रस इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि तिल के तेल में 2 प्याज के रस को मिलाकर धूप में रखना है और हफ्ते में 3 दिन इससे बालों का मसाज करना है। आप ऐसा भी कर सकते हैं कि तिल के तेल में प्याज काटकर पका लें और इस तेल को छान लें। फिर इस तेल को बालों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
तिल का तेल प्याज का रस के फायदे
1. बालों में ब्लड सर्कुलेशन तेज करता है
तिल का तेल प्याज का रस बालों में ब्लड सर्कुलेशन तेज करता है। इससे बालों के बढ़ने की गति तेजी होती है, साथ ही इन्हें पोषण मिलता है। इसके अलावा ये दोनों ही पोर्स को खोलते हैं और कोलेजन बूस्ट करते हैं। जिससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता। इस प्रकार से तिल का तेल प्याज का रस बालों को काला करने में मददगार है।
Image Source : social grey hair reversal remedy
2. बालों को काला करता है
प्याज सल्फर का एक समृद्ध स्रोत है, जो स्वस्थ बालों के लिए एक आवश्यक खनिज है। सल्फर बालों को मजबूत बनाने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिससे यह सफेद बालों को ठीक करने के लिए एक उत्कृष्ट घटक बन जाता है। इसके अलावा, प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Lifestyle News