सफेद बालों की समस्या से आजकल ज्यादातर लोग परेशान हैं। सफेद बाल न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती में दाग लगाते हैं बल्कि इससे आपका लुक भी खराब होता है। बालों को काला बनाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं। वहीं कुछ लोग केमिकल वाले हेयर कलर का उपयोग करते हैं। केमिकल वाले कलर लगाने से कुछ लोग डरते भी हैं। उन्हें लगता है कि एक बार कलर लगा लिया तो इससे उनके बचे हुए बाल भी सफेद हो जाएंगे। हेयर कलर में इस्तेमाल होने वाले केमिकल आंखों को त्वचा के लिए भी नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में आप मेथी का उपयोग बालों पर जरूर ट्राई करें। मेथी को काला बनाकर बालों पर लगाने से बाल नेचुरली काले हो जाएंगे।
बालों को नुचरली काला बनाने के लिए मेथी कारगर उपाय है। हेयर ऑल में मेथी मिलाकर लगाने से सफेद बालों को काला बनाया जा सकता है। मेथी बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करती है। इससे बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। आप मेथी को नारियल के तेल में मिलाकर करीब 1 महीने तक इस्तेमाल करें।
बालों को काला बनाने के लिए मेथी का उपयोग
-
इसके लिए 1 बड़ा चम्मच मेथी के दाने लें और उन्हें तवे पर रोस्ट कर लें।
-
मेथी के साथ ही आप इसमें 1 बड़ा चम्मच सफेद तिल भी मिला लें और 8-10 करी पत्ता भी ले लें।
-
तीनों चीजों को तवे पर धीमी आंच पर रोस्ट कर लें जब तक कि तीनों चीज ब्लैक न हो जाएं।
-
अब इन्हें मिक्सी में डालकर पीस लें और बारीक पाउडर जैसा तैयार कर लें।
-
इसे किसी बाउल में डालें और नारियल का तेल मिला लें। इसमें करीब 100 ग्राम नारियल का तेल आसानी से मिल जाएगा।
-
अब इस तेल को सफेद बालों और जड़ों पर अच्छी तरह से लगा लें और रातभर ऐसे ही रखें।
-
सुबह नॉर्मल शैंपू से बालों को धो लें और इस तेल को हफ्ते में करीब 2-3 बार जरूर इस्तेमाल करें।
-
इस तेल को 1-2 महीने तक लगातार लगाएं और आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे।
Latest Lifestyle News