Oily Skin Care: हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है। किसी की ड्राई तो किसी की ऑयली। लेकिन आमतौर पर लोग अपनी ऑयली स्किन से कभी खुश नहीं होते हैं। इस तरह की स्किन पर पिंपल्स भी ज्यादा होते हैं। इतना ही नहीं बदलते मौसम के साथ ऑयली स्किन के साथ कई तरह की समस्या सामने आकर खड़ी हो जाती है। इसलिए ज़रूरी है बदलते मौसम के साथ अपने चेहेरे का अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की ।
लेकिन क्या आप जानते हैं घर में आसानी से पाई जाने वाली चीज़ों से आप अपनी ऑयली स्किन की परेशानी को ठीक कर सकते हैं। एक तरफ जहां लोग ऑयली स्किन के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स यूज़ करते हैं, वहीं आप सस्ती और घरेलू चीज़ों से इसका देसी इलाज कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
Image Source : pixabayOily Skin
- - मुल्तानी मिट्टी आसानी से पाई जाने वाली चीज़ों में से एक है और बजट में बेहद सस्ती भी।
- - मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से ऑयली स्किन से होने वाली परेशानी को ठीक किया जा सकता है।
- - मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
- - इसे हफ्ते में तीन बार लगाना चाहिए। आप जल्द ही अपने चेहरे पर असर देखेंगे।
खीरे का करें इस्तेमाल
Image Source : pixabayOily Skin
- - खीरा सेहत के साथ-साथ ऑयली चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है।
- - इसमें विटामिन और मिनरल की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं, जो शरीर से तेल की मात्रा को कम करता है।
- - रात में सोने से पहले खीरे के टुकड़े को पूरे चेहरे पर रब करके लगाएं। इसके बाद सुबह सादे पानी से मुंह धो लें।
अंडे के सफेद भाग का करें इस्तेमाल
Image Source : pixabayOily Skin
- -अंडा जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है।
- - अंडे में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अंडे का सफेद भाग त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है।
- - अंडे में नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे पर हल्का हल्का मसाज करते हुए लगाएं।
- - अंडा चेहरे से एक्सट्रा तेल को हटा देता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें
Latest Lifestyle News