Moringa leaves for grey hair: सहजन की पत्तियों को कई औषधीय गुणों की खान माना जाता है। ये पत्तियां आपकी सेहत के लिए कई प्रकार से काम करती हैं। लेकिन, आज हम इन पत्तियों के ब्यूटी बेनिफिट्स को लेकर बात करेंगे कि कैसे ये हमारे बालों के लिए फायदेमंद हैं। दरअसल, मोरिंगा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। ये एंटीऑक्सीडेंट मुक्त कणों से लड़ते हैं और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं, जो कि असमय बालों के सफेद होने का बड़ा कारण हैं। इसके अलावा इसमें कई ऐसे एक्टिव कंपाउंड हैं जैसे विटामिन सी और ई जो कि बालों की सेहत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। तो, आइए जानते हैं सफेद बालों के लिए सहजन की पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करें।
सफेद बालों के लिए सहजन की पत्तियां-Moringa leaves for grey hair
1. बालों में लगाएं सहजन की पत्तियों का तेल
बालों के लिए आप सहजन की पत्तियों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि नारियल तेल में सहजन की पत्तियों को मिलाकर पका लेना है और इस तेल को छांन कर हफ्ते में 3 बार बालों की मसाज करना है। रेगुलर ऐसा करना आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करेगा और आपके बालों को काला करने में मदद करेगा।
Image Source : social grey hair
2. बालों में लगाएं सहजन की पत्तियों का लेप
बालों में आप सहजन की पत्तियों का लेप भी लगा सकते हैं। ये एंटी बैक्टीरियल है और स्कैल्प से डैंड्रफ का सफाया करने में मददगार होगी। इसके अलावा ये कोलेजन बूस्ट करता है जिससे बालों की रंगत बनी रहती है। इसके अलावा इसका विटामिन सी बालों की चमक बढ़ाता है। इसके अलावा बालों का टैक्सर बेहतर होता है। तो, सहजन की पत्तियों को पीस लें और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं।
तो, इस प्रकार से बालों के लिए सहजन की पत्तियों का इस्तेमाल कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। तो, अगर आपने अभी तक इन पत्तियों का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें।
Latest Lifestyle News