सर्दियों में अक्सर लोगों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। अगर आप रात में सोने से पहले कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपकी ये समस्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है। सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आपको रात में सोने से पहले इस तरह की गलतियों को रिपीट करने से बचना चाहिए वरना आपकी त्वचा की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
मेकअप रिमूव करना न भूलें
कहीं आप भी बिना मेकअप रिमूव किए सो तो नहीं जाती हैं? अगर हां, तो आपकी ये गलती न केवल आपकी त्वचा को रूखा बनाएगी बल्कि पिंपल्स का कारण भी बनेगी। रात में सोने से पहले आप मेकअप रिमूव करने के लिए फेस वॉश कर सकती हैं। अगर आप मुंह नहीं धोना चाहती, तो आप वाइप्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
नहीं करना चाहिए गर्म पानी का इस्तेमाल
अगर आप रात में ऑफिस से घर जाकर ज्यादा गर्म पानी से फेस वॉश करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। मुंह धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की नमी खो सकती है जिसके कारण आपकी स्किन ड्राइनेस की चपेट में आ सकती है।
अप्लाई करना चाहिए मॉइश्चराइजर
क्या आप जानते हैं कि रात में मॉइश्चराइजर न अप्लाई करने की वजह से त्वचा का रूखापन बढ़ सकता है? सर्दियों में आपको अपने नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आपको बता दें कि रेगुलरली मॉइश्चराइजर अप्लाई करने की वजह से आप अपनी त्वचा को बेबी सॉफ्ट भी बना सकते हैं।
फेस मास्क लगाकर नहीं सोना चाहिए
अगर आप रिलैक्स महसूस करने के लिए रात में फेस मास्क लगाकर सो जाते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए। रात भर चेहरे पर केमिकल बेस्ड फेस मास्क लगे रहने की वजह से आपकी त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है।
Latest Lifestyle News