Makeup Mistakes: मेकअप ब्रश के कारण फेस पर हो सकते हैं पिंपल्स, ट्राई करें ये तरीका
Makeup Mistakes: मेकअप के लिए इस्तेमाल जाने वाले मेकअप ब्रश पर कई बार फाउंडेशन, पाउडर और कंसीलर लगा होता है, जिसकी वजह से मेकअप ब्रश को साफ रखना जरूर बताया जाता है। यदि इसे समय-समय पर साफ न किया जाए तो पिंपल्स की समस्या हो सकती है।
Makeup Mistakes: मेकअप करने के साथ-साथ मेकअप प्रोडक्ट्स के हाइजीन का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। मेकअप ब्रश को यदि साफ न किया जाए तो उस पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो चेहरे के संपर्क में आते ही आपकी त्वचा को हानि पहुंचाने का काम कर सकते हैं। मेकअप ब्रश क्लिनिंग पर खास ध्यान देना जरूरी होता है, क्योंकि जब गंदे मेकअप ब्रश का आपके फेस पर उपयोग किया जाता है, तो रैशेज और पिंपल्स होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो करके मेकअप ब्रश को सेफ और हाइजेनिक रखा जा सकता है।
Makeup Tips: कॉन्टूरिंग मेकअप के लिए अपनाएं ये सिंपल स्टेप्स, देर तक चेहरे पर रहेगा मेकअप
मेकअप ब्रश की क्लीनिंग
मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने के साथ ही उसकी सफाई करना भी बेहद जरूरी है स्टेप होता है। इसपर ना जाने कितने कंसीलर, पाउडर और फाउंडेशन लगे हुए रहते हैं, जिनको यदि साफ ना किया जाए तो यह पिंपल्स का कारण बन सकते हैं।
जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स
- महीने में एक बार मेकअप के लिए उपयोग किए जाने वाले ब्रशों की सफाई जरूर करें।
- मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ज्यादा गर्म पानी से सफाई करने से बचें, क्योंकि इससे ब्रिसल्स को हानि पहुंच सकती है।
- ब्रिसल्स को साफ करने के लिए हमेशा हाथों का इस्तेमाल करना ही सही माना जाता है।
- ब्रश को सुखाने के लिए तौलिए की बजाए क्लींजिंग ऑयल स्टिक का प्रयोग करना सुरक्षित होता है। वरना ब्रश के ब्रिसल्स के अंदर फफूंदी लगने का डर होता है।
- मेकअप ब्रश के ब्रिसल्स को साफ करने के लिए इलेक्ट्रिक मशीन का प्रयोग करना सही नहीं रहता है, क्योंकि इसकी वजह से ब्रिसल्स को कई बार नुकसान पहुंच सकता है।
- मेकअप बर्श के ब्रिसल्स को साफ करने के लिए हमेशा माइल्ड शैंपू या हैंड वॉश का ही इस्तेमाल करें। इसे धीरे-धीरे हाथों की मदद से मालिश करते हुए साफ करें, नहीं तो ब्रिसल्स में रफनेस आ सकती है।
- मेकअप में उपयोग की जाने वाली स्प्रे बॉटल की क्लिनिंग भी जरूरी होती है।
लिपस्टिक ब्रश की सफाई
इसके अलावा जो लोग लिपस्टिक अप्लाई करने के लिए लिपस्टिक ब्रश का प्रयोग करते हैं। उन्हें कुछ बातों को ध्यान में रखना फायदे दे सकता है। क्योंकि लिपस्टिक ब्रश बेहद मुलायम और पतला होता है, जिसे अगर बार-बार वॉश किया जाए, तो इसके खराब होने का डर होता है। इसलिए इसकी सफाई के लिए गद्देदार और मुलायम कपड़े का उपयोग करना सही माना जाता है। इसकी क्लिनिंग न करने से संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इसे टाइम-टाइम पर जरूर क्लीन करें।