बालों का झड़ना इन दिनों इतना कॉमन है कि हर कोई इससे परेशान है। लोग अपने बालों की देखभाल के लिए महंगे से महंगे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आपके बालों को मजबूत देने की बजाय और भी कमजोर बना देते हैं और बालों का टूटना नहीं रुकता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाना के लिए घर पर ही रीठा और शिकाकाई से नेचुरल शैम्पू बनाएं। चलिए आपको बताते हैं आप ये शैम्पू कैसे बना सकते हैं।
बालों के लिए संजीवनी बूटी है रीठा और शिकाकाई
रीठा और शिकाकाई एक औषधीय जड़ी-बूटी है जो आपके कमजोर बालों को जड़ से मजबूत बनाती है। इनके इस्तेमाल से आपके बालों से डैंड्रफ खत्म हो जाएंगे साथ ही बालों का झड़ना भी कम हो जायेगा। जानें इनसे आप नेचुरल शैम्पू कैसे बना सकते हैं।
नेचुरल शैम्पू के लिए सामग्री
- एक कप रीठा
- एक कप शिकाकाई
कैसे बनाएं रीठा और शिकाकाई से शैम्पू
रीठा और शिकाकाई का शैम्पू बनाने के लिए रात में एक कप रीठा और एक कप शिकाकाई को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह के समय उठकर आप देखंगे ये दोनों गल जाएंगे।अब जिस पानी में आपने इन्हें भिगोया है उसे गिरा दें। अब एक बड़े बाउल में पानी लें और उसे गैस पर रख दें। अब इस बाउल में रीठा और शिकाकाई भी मिला दें। कुछ देर बाद गैस बंद कर दें। कुछ समय बाद आप एक रीठा हाथ में लेकर देखें उसमे अच्छा ख़ास साबुन का फेज़ निकलेगा। अब धीरे धीरे रीठा और शिकाकाई के बीज निकाल दें। जो गुदा बचा है उसे निचोड़ निचोड़ कर उसका शैम्पू पानी में से निकालें। अब पानी को हाथ से फेंटे। आपका नेचुरल शैम्पू बनकर तैयार है। अब आप इसे एक बॉटल में भरकर रख दें।
कैसे करें इस्तेमाल?
इस शैम्पू को इस्तेमाल करने से 2 घंटे पहले अपने बालों की अच्छी तरह से ऑइलिंग कर लें। अब सबसे पहले अपने बालों को सादे पानी से भिगोए। अब आपने जो शैम्पू बनाया है उसे अपने बालों पर लगाएं। इसमें से फोम बहुत अच्छा निकलेगा और आपके बाल भी साफ़ हो जायेंगे। रीठा और शिकाकाई को आप किसी दुकान या ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। इस शैम्पू का इस्तेमाल करने से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और स्कैल्प से डैंड्रफ भी खत्म हो जायेगा।
Latest Lifestyle News