हमारे रसोईघर में ऐसी कई चीज़ें पाई जाती हैं जो हमारे बालों का बेहतरीन ध्यान रख सकती हैं। अगर आपके बाल भी बहुत तेजी से झड़ रहे हैं तो उसे कंट्रोल करने के लिए आप प्याज, मेथी और करी पत्ता का ये घरेलू नुस्खा ज़रूर आज़माए। इस नशे का इस्तेमाल लोग सदियों से करते आ रहे हैं। प्याज, मेथी और करी पत्ता में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो आपके बालों की बेहतरीन केयर करते हैं। तो,चलिए जानते हैं इनका इस्तेमाल बालों के लिए कैसे करना है।
बालों के लिए गुणों की खान हैं ये चीज़ें:
प्याज में विटामिन्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो आपके बालों को झड़ने से बचाता है। स्कैल्प पर प्याज के रस की मालिश करने से बाल जल्दी जल्दी बढ़ते है। प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को पतला होने से बचाता है। मेथी के बीज में मौजूद प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, बालों का झड़ना कम करते हैं और नए, स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। करि पत्ता में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को लंबे और मजबूत बनाते हैं। इन पत्तियों में मौजूद प्रोटीन, विटामिन बी6 और बीटा कैरोटीन बालों को पतला होने से रोकते हैं, बालों की जड़ों में सुधार करते हैं और आपके बालों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते हैं। नारियल तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ, इंफेक्शन से बचाने के साथ उन्हें हेल्दी रखने में मदद करता हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल:
एक कड़ाही में एक कप नारियल का तेल डालें। अब उसमें 2 कटे हुए प्याज, 2 चम्मच मेथी के बीज और 20 से 25 करी पत्ता डालें। अब इन्हें तब तक पकने दें जब तक उबाल न आ जाए।जब तेल में उबाल आने लगे तब गैस बंद कर दें और ठंडा होने के बाद एयर कंटेनर डिब्बे में बंद कर दें और अपने बालों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।
Latest Lifestyle News