देशभर में 13 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। लोहड़ी का त्यौहार सिख समुदाय लोगों के लिए बेहद ख़ास होता है। इस दिन महिलाएं खूब सज-धजकर घर से निकलती हैं। अगर, आप भी यह त्यौहार मनाने का प्लान कर रही हैं और एकदम पंजाबी कुड़ी का लुक पाना चाहती हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के कुछ बेहतरीन ड्रेसेस लुक्स लेकर आए हैं। आप एक्ट्रेस शहनाज गिल के इन ट्रेडिशनल लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। तो, चलिए देखते हैं शहनाज़ गिल के बेहतरीन एथनिक लुक्स।
सीक्वेंस वाली अनारकली ड्रेस:
इस नारंगी और पीले कलर की सीक्वेंस वाली अनारकली ड्रेस में शहनाज गिल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को आप आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए ग्लॉसी मेकअप डार्क मरून लिपस्टिक के साथ स्लीक हेयर बन लुक बनाएं।
वेलवेट ड्रेस:
लोहड़ी का त्यौहार सर्दियों के सीज़न में पड़ता है। इस वजह से पतले फेब्रिक का कपड़ा पहनना आपके लिए मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसे में अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और ठंडी से भी बचना चाहती हैं तो शहनाज गिल की तरह वेलवेट के ऐसे डिज़ाइन ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।
घरारा ऑउटफिट लुक
अगर आपको एकदम टिपिकल पंजाबी कुड़ी दिखना है तो शहनाज की तरह कुछ इस तरह का घरारा ऑउटफिट लुक क्रिएट कर सकती हैं। आपको मार्केट में इस तरह के ड्रेस आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो अपने अनुसार इस तरह का देस भी स्टीच करवा सकती हैं।
Latest Lifestyle News