महंगी क्रीम और लोशन को फेल कर देती हैं किचन में रखी ये चीजें, चेहरे पर करें इस्तेमाल
त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए लोग महंगी क्रीम, लोशन और सीरम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि आपकी किचन में ही ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो आपको खूबसूरत बना सकती हैं।
आजकल हर कोई सुंदर और जवान दिखने के लिए महंगी क्रीम, लोशन, सीरम और न जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें आपको इन महंगे प्रोडक्ट से ज्यादा फायदा पहुंचा सकती हैं। इन चीजों से न सिर्फ चेहरा खूबसूरत बनता है बल्कि कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। किचन में शहद, नींबू, टमाटर, हल्दी और मलाई जैसी कई चीजों का इस्तेमाल होता है। इन चीजों को फेस पर लगाने से झाईं, झुर्रियां और दा-धब्बे की समस्या दूर हो जाती है।
किचन में रखी इन चीजों का चेहरे पर करें इस्तेमाल
-
शहद- त्वचा का खास ख्याल रखना है तो इसके लिए चेहरे पर शहद का इस्तेमाल जरूर करें। स्किन के लिए शहद बहुत फायदेमंद माना जाता है। आप शहद से मसाज कर सकते हैं या फिर शहद के साथ जैतून का तेल मिला कर भी फेस पर लगा सकते हैं। इससे निखार आएगा और रुखापन दूरो होगा।
-
नीबू- घरेलू नुस्खों में नीबू का काफी उपयोग किया जाता है। नींबू एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। नींबू में एस्कॉर्विक एसिड पाया जाता है जो फेस को चमकदार बनाता है। नींबू का रस नेचुरल ब्लीच का भी काम करता है।
-
टमाटर- सभी के घरों में टमाटर आसानी से मिल जाता है। टमाटर सब्जी का स्वाद बढ़ाने के अलावा आपको खूबसूरत भी बनाता है। टमाटर में ऐंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं। टमाटर से झाई और चेहरे के दाग साफ हो जाते हैं। इससे त्वचा की गंदगी निकल जाती है और स्किन शाइन करने लगती है।
-
मलाई- दूध से निकलने वाली मलाई बड़े काम की है। फेस पर मलाई लगाने से चेहरा चमकने लगता है। मलाई में आप चाहें को 1 चुटकी हल्दी पाउडर और गुलाबजल भी मिक्स कर सकते हैं। इससे रंग साफ होता है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
-
हल्दी- सब्जी के मसाले में पड़ने वाली हल्दी एक सुपरफूड है जो आपकी त्वचा को भी सुंदर बनाता है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेट्री तत्व होते हैं जो कील- मुहांसों से छुटकारा दिलाते हैं। हल्दी में शहद मिलाकर लगाने से रंग साफ होता है। इसे बेसन में मिलाकर स्क्रब किया जा सकता है।
सरसों के तेल में मिला लें सिर्फ 2 चम्मच हल्दी, ये नेचुरल हेयर डाई सफेद बालों से दिलाएगी छुटकारा