नवरात्रि से त्योहार और उसके कुछ दिनों बाद शादियों की तैयारी शुरू हो जाती है। नवरात्रि में महिलाएं एक से एक शानदार आउटफिट पहनकर निकलती हैं। नवरात्रि के कुछ दिनों बाद ही करवाचौथ आ जाता है और उसके बाद दिवाली। ऐसे में अगर आप साड़ी, सूट या फिर लहंगा तैयार करने की सोच रही हैं तो अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता से कुछ डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। श्लोका मेहता बेहद स्टाइलिश आउटफिट और उनके साथ अट्रैक्टिव ब्लाउज कैरी करती हैं। आप अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन इनमें से बनवा सकती हैं।
ब्लाउज के नए डिजाइन और फैशन
Image Source : Instagramश्लोका मेहता
खूबसूरत मोतियों से जड़ा श्लोका मेहता का ये ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। इस ब्लाउज में 3-4 बो बनवाकर आप लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ हॉल्टर नेक अच्छा लगता है। जब आप ये पहनकर निकलेंगी तो हर कोई मुड़-मुड़ कर आपको ही देखेगा।
Image Source : Instagramश्लोका मेहता अंबानी
अगर लहंगे का ब्लाउज बनवा रही हैं तो आप इस तरह का वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। आप साड़ी या फिर लहंगा किसी के भी ब्लाउज में इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
Image Source : Instagramलहंगा के लिए ब्लाउज
अगर आप कभी न आउट होने वाले फैशन की ओर जाना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। लहंगा, चनिया चोली और साड़ी सभी के ब्लाउज में इस गले को कॉपी कर सकती है। इससे आपका लुक ट्रेडिशन लगेगा और इसका फैशन कभी आउट नहीं होगा।
Image Source : Instagramसाड़ी के ब्लाउज का फैशन
सिल्क की साड़ी के साथ आज भी लंबी बाजुओं वाले और गोल गले के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। शॉर्ट स्लीव्स का फैशन अब नहीं है। आप इस तरह का कोई सिंपल ब्लाउज सिल्क की साड़ी के साथ कैरी करेंगी तो खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।
Image Source : Instagramब्लाउज नेक
वैसे साड़ी के साथ इन दिनों स्लीवलेस ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। आप श्लोका मेहता के इस ब्लैक ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज हर साड़ी के साथ आपको खूबसूरत और लेटेस्ट लुक देगा।
Image Source : Instagramब्लाउज के नए डिजाइन
अगर साड़ी या लहंगा हल्का है तो ब्लाउज हैवी ले सकती हैं। इस तरह के जड़ाऊ ब्लाउज में आगे पीछे दोनों साउड से टेंपल या फिर पान गला बनवा सकती हैं। हां पीछे के गले को आप कितना भी डीप कर सकती हैं।
Image Source : Instagramब्लाउज का फैशन
चौकोर गले को कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस तरह का गला आपको बहुत कम लोगों के आउटफिट में ही दिखेगा। इस तरह के ब्लाउज नेक के साथ ज्वैलरी अच्छी तरह खिल कर निकलती है। आप साड़ी या लहंगे का गला ऐसा करवा सकती हैं।
Latest Lifestyle News