हल्दी को लोग हमेशा चेहरे के लिए एक क्लींजर की तरह इस्तेमाल करते रहें है। लोग इसे अपटन के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा इसके एंटीबैक्टीरियल गुणों की वजह से इसका इस्तेमाल एक्ने के इलाज में भी किया जाता है। लेकिन, सोचने वाली बात ये है कि ऐसा क्या है हल्दी में जिसकी वजह से आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो, हल्दी का करक्यूमिन इंग्रीडिएंट एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल माना जाता है। लोग इसे चेहरे के दाग-धब्बों को ठीक करने के साथ पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इन सबके बाद भी चेहरे पर इसे लगाने के कुछ खतरे भी हैं। क्या हैं ये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कितना सही है चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल?
हल्दी का इस्तेमाल आपके चेहरे को जला भी सकता है और इससे आपके चेहरे पर दाग-धब्बे भी हो सकते हैं। दरअसल, हल्दी एलर्जिक भी होती है जिसकी वजह से सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को नुकसान हो सकता है। इसका करक्यूमिन एक एक्टिव इंग्रीडिएंट है जो कि चेहरे को पीला करने के साथ जलन पैदा कर सकता है। इसलिए कुछ लोगों को हल्दी लगाने के बाद खुजली और जलन की समस्या महसूस होती है।
Image Source : socialturmeric
चेहरे पर हल्दी लगाने के नुकसान
चेहरे पर हल्दी लगाने से कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की समस्या हो सकती है। जिसकी वजह से
-त्वचा में जलन
-त्वचा की खुजली
-स्किन पर पपड़ीदार धब्बे हो सकते हैं।
हल्दी को चेहरे पर कितनी देर लगाना चाहिए
तो, इन तमाम नुकसानों से बचने के लिए पहले को हल्दी के सही इस्तेमाल के बारे में जान लें। जैसे कि कभी भी इसका अकेले इस्तेमाल न करें। हमेशा बेसन, एलोवेरा और दूध के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल करें। क्योंकि एक्टिव इंग्रीडिएंट होने की वजह से ये नुकसान पहुंचा सकता है। दूसरा, हल्दी सिर्फ 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें। इसके इस्तेमाल के बाद 24 से 48 घंटे चेहरे पर कुछ न लगाएं। नहीं तो एलर्जी हो सकती है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Lifestyle News