सर्दियों की पिग्मेंटेशन, गर्मियां आने के साथ नजर आने लगती हैं। ऐसे में आप त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि कई प्रकार से कारगर है। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी स्किन पोर्स को साफ करने के साथ गंदगी को डिटॉक्स करने और त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है। इसके अलावा भी स्किन की कई समस्याओं के लिए मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद है। पर आज हम सिर्फ पिग्मेंटेशन के लिए मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल की बात करेंगे तो, जानते हैं इसका तरीका और फिर फायदे।
Skin Pigmentation में फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी धूप के कारण होने वाली टैनिंग और पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। ये स्किन को अंदर से पहले एक्सफोलिएट करता है और स्किन पर जमा गंदगी की परत को साफ करता है। इतना ही नहीं ये ब्लीचिंग एजेंट की तरह भी काम करता है और स्किन में दाग-धब्बों को कम करता है। इसके अलावा ये टैन रिमूवल में भी मददगार है। तो, मुल्तानी मिट्टी लगाकर आप अपनी स्किन साफ, सुंदर और खूबसूरत बना सकते हैं।
Image Source : social Multani mitti
स्किन पिग्मेंटेशन में मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं-How to use multani mitti for skin pigmentation?
स्किन पिग्मेंटेशन में मुल्तानी मिट्टी का हम कारगर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि
-पहले पपीते को छीलकर और पीसकर रख लें।
-इसके बाद इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला लें।
-फिर इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें।
-अब ऊपर से गुलाब जल मिलाएं और सबका एक फेस पैक तैयार कर लें।
-फिर इस पैक को त्वचा पर लगा लें और हल्के हाथों से स्किन को स्क्रब कर लें।
-थोड़ी देर इसे ऐसे ही रहने दें।
-इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
तो, इस प्रकार से चेहरे के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो लंबे समय तक अपनी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर न रखें। इससे आपकी स्किन ज्यादा ऑयली हो सकती है।
Latest Lifestyle News