A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें कपूर, मिलेंगे फायदे ही फायदे

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें कपूर, मिलेंगे फायदे ही फायदे

सर्दियों में अक्सर डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप भी डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कपूर को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर लीजिए।

How to get rid of dandruff?- India TV Hindi Image Source : SOCIAL How to get rid of dandruff?

क्या आप जानते हैं कि कपूर में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं? डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए भी कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। कपूर में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण बालों से जुड़ी कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए रामबाण इलाज साबित हो सकते हैं। आइए कपूर को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं।

कपूर, नारियल का तेल और नींबू का रस

केमिकल फ्री हेयर पैक बनाने के लिए आपको कपूर, नारियल के तेल और नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। आपको इन तीनों नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है। अब आप इस हेयर पैक को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

कपूर और जैतून का तेल

अगर आप चाहें तो गर्म जैतून के तेल में कपूर के पाउडर को मिला सकते हैं। इस मिक्सचर को अपने बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करने से आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा आप कपूर से बने लेप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

कपूर और रीठा

इसके अलावा आप एक और तरीके से कपूर को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। सबसे पहले रीठा को रातभर भिगोकर रखें और फिर अगले दिन इसे बॉइल कर लें। अब कपूर और बॉइल्ड रीठा को मिलाकर हेयर पैक तैयार कर लीजिए। आप इस नेचुरल हेयर पैक को अपने सिर पर अप्लाई कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात

अगर आपने डैंड्रफ की समस्या पर समय रहते ध्यान नहीं दिया, तो बहुत जल्द ही आपको हेयर फॉल का सामना भी करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपूर आपकी हेयर हेल्थ के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

 

Latest Lifestyle News