एक्सपर्ट्स अक्सर गुलाब जल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह देते हैं। अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग, बेदाग और फ्लॉलेस बनाना चाहते हैं तो घर पर बने शुद्ध गुलाब जल को जरूर बनाकर देखें। यकीन मानिए घर पर बनाया गया बिना मिलावट वाला गुलाब जल आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। आइए गुलाब जल को घर पर बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानते हैं।
पहला स्टेप- घर पर गुलाब जल बनाने के लिए सबसे पहले आपको ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से साफ कर लेना है।
दूसरा स्टेप- अब आप एक पैन में दो-तीन कप साफ पानी और ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को डाल दीजिए।
तीसरा स्टेप- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैन में पानी उतना ही भरा होना चाहिए, जितने पानी में गुलाब की पंखुड़ियां अच्छी तरह से डूब जाएं। पानी की मात्रा न ज्यादा होनी चाहिए और न ही कम।
चौथा स्टेप- अब पैन को मध्यम आंच पर रखकर पकाएं। आपको इस पानी को ज्यादा बॉइल नहीं करना है।
पांचवां स्टेप- धीरे-धीरे गुलाब की पंखुड़ियों का रंग पानी में दिखाई देने लगेगा। गुलाब की पंखुड़ियों के रंग को पानी में अच्छी तरह से घुलने दीजिए।
छठा स्टेप- अब आप गैस बंद करके इस पानी को छान लीजिए। आप घर पर बने इस गुलाब जल को किसी भी साफ बॉटल में स्टोर करके रख सकते हैं।
गुलाब जल आपकी स्किन हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है। इसके अलावा गुलाब जल को आंखों में डालने की सलाह भी दी जाती है। मार्केट से खरीदे जाने वाले वाले गुलाब जल में मिलावट हो सकती है इसलिए आप भी घर पर रोज वॉटर बनाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
फेशियल हेयर हटाने के लिए रेजर की जगह इस्तेमाल करके देखें ये नेचुरल तरीका, बेहद असरदार साबित होगा
हेयर फॉल ने कर दिया है नाक में दम? बालों को मजबूत बनाने के लिए रूटीन में ऐसे शामिल करें मेथी दाना
बरसाती मौसम में स्किन के लिए परफेक्ट साबित होंगे ये स्क्रब, ये है बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका
Latest Lifestyle News