क्या आप भी केमिकल बेस्ड महंगे-महंगे हेयर ऑइल का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपको कम से कम एक बार घर पर इस नेचुरल तेल को जरूर बनाकर देखना चाहिए। इस केमिकल फ्री हेयर ऑइल को बनाना बेहद आसान है। मेथी और प्याज से बने इस तेल को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करके आप अपने बालों को लंबा और घना बना सकते हैं। कुल मिलाकर इस तेल की मदद से आप अपनी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
मेथी दाने-प्याज का मिक्सचर
घर पर तेल बनाने के लिए आपको दो स्पून मेथी दाने और एक मीडियम साइज्ड प्याज की जरूरत पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों चीजों का मिक्सचर आपके बालों की सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। तेल बनाने के लिए सबसे पहले मेथी दाने को रात भर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दीजिए। साथ ही प्याज को बारीक-बारीक काट लीजिए।
कैसे बनाएं तेल?
भीगे हुए मेथी दाने और बारीक कटे प्याज को अच्छी तरह से पीस लीजिए। अब इस स्मूद पेस्ट को वर्जिन कोकोनट ऑइल में लगभग 10-15 मिनट के लिए बॉइल कर लीजिए। इसके बाद इस तेल को ठंडा होने के बाद छान लीजिए। अब आप इस नेचुरल तेल को अपने बालों पर अप्लाई करके हेयर वॉश कर सकते हैं।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप इस तेल को एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल को रेगुलरली यूज करने के बाद आपके बाल लंबे और घने हो सकते हैं। इसके अलावा हेयर रिलेडेट प्रॉब्लम्स से खुद का बचाव करने के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुल मिलाकर प्याज और मेथी दाने से बने इस तेल को यूज करके आप अपनी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
Latest Lifestyle News