A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सर्दियों में चाहिए पार्लर जैसा निखार, तो घर पर झटपट बना लीजिए कॉफी फेस मास्क

सर्दियों में चाहिए पार्लर जैसा निखार, तो घर पर झटपट बना लीजिए कॉफी फेस मास्क

सर्दियों में अक्सर लोगों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। अगर आप भी अपनी त्वचा के खोए हुए निखार को वापस पाना चाहते हैं, तो कॉफी फेस मास्क की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखें।

कैसे बनाएं कॉफी फेस पैक?- India TV Hindi Image Source : FREEPIK कैसे बनाएं कॉफी फेस पैक?

क्या आप जानते हैं कि कॉफी में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं? कॉफी फेस मास्क को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा के निखार को बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी अपनी रूखी-बेजान त्वचा को चमकदार बनाना चाहते हैं, तो कॉफी फेस मास्क को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जान लीजिए।

कैसे बनाएं कॉफी फेस मास्क?

कॉफी फेस मास्क बनाने के लिए आपको एक टेबलस्पून ग्राउंड कॉफी और दूध की जरूरत पड़ेगी। एक कटोरी में ग्राउंड कॉफी और दूध को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। ध्यान रहे कि पेस्ट न तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही ज्यादा पतला होना चाहिए।

इस्तेमाल करने का सही तरीका

आप इस कॉफी फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर अप्लाई कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको अपने चेहरे पर थोड़ी-बहुत मसाज भी करनी चाहिए। लगभग 20 मिनट तक इस फेस पैक को अपनी त्वचा पर लगाकर रखें। अब आप गुनगुने पानी से फेस वॉश कर सकते हैं। यकीन मानिए मुंह धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा।

त्वचा के लिए वरदान

कॉफी फेस पैक को इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे का नूर बढ़ सकता है। कॉफी में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा को डीप क्लीन करने में कारगर साबित हो सकते हैं। कॉफी फेस पैक में मौजूद एंटी एजिंग गुण आपकी त्वचा पर झुर्रियों को पैदा होने से रोक सकते हैं। कुल मिलाकर कॉफी फेस मास्क आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है। आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक बार यूज कर सकते हैं। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।

 

Latest Lifestyle News