A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य एलोवेरा और ग्रीन टी से बनाएं फेस सीरम, हफ्तेभर में मिलेगा निखार, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब

एलोवेरा और ग्रीन टी से बनाएं फेस सीरम, हफ्तेभर में मिलेगा निखार, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब

Aloe Vera Green Tea Face Serum: उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा की अलग से देखभाल करना जरूरी हो जाता है। स्किन को नेचुरली ब्राइट बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और ग्रीन टी से बने सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए इस सीरम को कैसे तैयार करते हैं?

Face Serum- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Face Serum

आजकल ज्यादातर घरों में एलोवेरा का पौधा मिल जाएगा। एलोवेरा का उपयोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। एलोवेरा में ऐसे कंपाउंड्स पाए जाते हैं जो स्किन व्हाइटनिंग का काम करते हैं। लंबे समय तक ऐलोवेरा का इस्तेमाल करने से रंग में निखार आता है। चेहरे पर होने वाले काले धब्बों को कम करने में मदद मिलती है। स्किन टोन को एक जैसा करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है। आप एलोवेरा जेल और ग्रीन टी के इस्तेमाल से फेस सीरम बना सकते हैं। जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी और ज्यादा चमकदार नजर आएगी। आइये जानते हैं घर में कैसे बनाएं एलोवेरा जेल और ग्रीन टी फेस सीरम?

एलोवेरा, विटामिन ई और ग्रीन टी से बनाएं फेस सीरम

एलोवेरा आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है और नमी को बनाए रखने में मदद करता है। वहीं एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी स्किन को ब्राइटन करने का काम करती है। विटामिन ई आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और डैमेज होने से बचाता है।

स्किन सीरम बनाने के लिए सामग्री:

आपको इसके लिए करीब 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल चाहिए, इसके अलावा 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी का पानी ठंडा किया हुआ और 1 चम्मच विटामिन ई का तेल।

स्किन सीरम बनाने का तरीका

  1. सीरम तैयार करने के लिए पहले ग्रीन टी बना लें। इसके लिए 1 कप ग्रीन टी बनाकर पूरी तरह से ठंडा कर लें।

  2. अब किसी छोटी कटोरी में एलोवेरा जेल को ग्रीन टी के साथ मिला लें और इसमें विटामिन ई तेल डाल दें।

  3. सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर सीरम तैयार हो जाएगा। इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।

  4. करीब 15-20 मिनट तक इस स्किन सीरम को फेस पर लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

  5. आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी स्किन काफी ग्लो करने लगेगी और रंग में निखा आ जाएगा।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

 

 

Latest Lifestyle News